मान्यता पर खतरा.. 73 नर्सिंग कॉलेजों में मिली थी खामियां !
मान्यता पर खतरा…:73 नर्सिंग कॉलेजों में मिली थी खामियां, जांच समिति ने 30 संचालकों को बुलाया था
नर्सिंग कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े के मामले में हाईकोर्ट में सीबीआई ने 73 नर्सिंग कॉलेजों में खामियां बताई बताई थीं। इन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर अब खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, प्रशासन के द्वारा खामियों वाले 30 नर्सिंग महाविद्यालय के संचालकों को हमीदिया अस्पताल के एच-1 ब्लॉक में बुलाया है।
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी को कमियों वाले कॉलेजों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें पूर्व आईएएस राधेश्याम जुलानिया और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी भी शामिल हैं। तीनों सदस्य कॉलेजों में अब तक मिली परीक्षा, एडमिशन संबंधित अन्य सभी शिकायतों के आधार पर गड़बड़ियों की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे। कमेटी ने मंगलवार को 15 नर्सिंग कॉलेज संचालकों को बुलाया था। वहीं 31 जुलाई को अन्य 15 नर्सिंग कॉलेज पहुंचेंगे।
बता दें कि इन 73 में से महज 30 नर्सिंग कॉलेज ने ही आईएएस की अध्यक्षता वाली कमेटी की जांच के लिए इंट्रेस्ट दिखाया है। वहीं कंप्लाइंस रिपोर्ट देने के लिए सहमति जाहिर की है। कमेटी की रिपोर्ट पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश के विभिन्न डेफिशिएंट कॉलेज को 31 मार्च, 2024 तक सभी खामियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसके वाबजूद कई कॉलेजों ने आदेश का पालन नहीं किया। जिसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में 73 कॉलेजों को खामियों वाली कैटेगरी में रखा गया है।
ये दस्तावेज मांगे
जनवरी 2024 से अब तक टीचिंग फैकल्टी का सैलरी स्टेटमेंट। एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर व स्टॉफ की जानकारी। नर्सिंग संस्था के अंतर्गत संचालित छात्रावास की जानकारी, किराए की रसीद, छात्र-छात्राओं की जानकारी। टीचिंग फैकल्टी की जानकारी, बैंक खाता क्रमांक और मोबाइल नंबर।