छोटे बकायादारों पर जोर, बड़ों से डरती है बिजली कंपनी
बड़ी पहुंच रखने वाले और नेताओं के करीबी बड़े बकायादारों से बकाया वसूलने में बिजली कंपनी के अफसरों का पसीना छूट रहा है।छोटे और बड़े बकायादारों पर 520 करोड़ की राशि बकाया है। शहर वृत्त में बड़े बकायादार जिन पर दो लाख से छह लाख तक की राशि बकाया है ऐसे उपभोक्ता करीब 35 हजार हैं। सबसे अधिक बिल बडेे बकायेदारों पर है।
- 520 करोड़ का बकाया वसूलने में अफसरों को आ रहा पसीना
- 2 लाख 95 हजार उपभोक्ताओं में से महज डेढ़ लाख समय पर दे रहे बिजली बिल
- कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां माननीयों के डर से कार्रवाई नहीं की जाती है
ग्वालियर। बकाया वसूलने को लेकर बिजली कंपनी का अजब रवैया है। वह छोटे बकायादारों के बिजली कनेक्शन एक झटके में काटकर आंकड़े बेहतर कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर बड़ी पहुंच रखने वाले और नेताओं के करीबी बड़े बकायादारों से बकाया वसूलने में कंपनी के अफसरों का पसीना छूट रहा है।
छोटे और बड़े बकायादारों पर 520 करोड़ की राशि बकाया है। शहर वृत्त में बड़े बकायादार जिन पर दो लाख से छह लाख तक की राशि बकाया है ऐसे उपभोक्ता करीब 35 हजार हैं। 50 प्रतिशत उपभोक्ता ही नियमित रूप से बिल जमा कर रहे हैं। यानी पचास फीसद उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का बकाया है। इनमें सबसे ज्यादा छोटे बकायादार हैं, लेकिन इन पर इतना बकाया नहीं है जितना बड़े बकायादारों पर है।
लेकिन बिजली कंपनी लक्ष्य पूरा करने के लिए इनको ही टारगेट बना रही है। बड़े बकायादारों से वसूली के लिए जोन वार पोस्टर लगाकर उनके नाम की सूची चौराहों पर चस्पा की गई है, लेकिन बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है।
सबसे ज्यादा कनेक्शन काटने की कार्रवाई छोटे बकायादारों पर
- दस हजार रुपये से ज्यादा के बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली कंपनी ने सबसे ज्यादा हैं। अभियान के दौरान एेसे उपभोक्ताओं के यहां टीम दस्तक देकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई ज्यादा कर रही है।
- दो लाख से सात लाख रुपए तक के बकायादारों से वसूली की कार्रवाई धीमी गति से चल रही है। इतना ही नहीं नगर संभाग उत्तर में सबसे ज्यादा बकायादार हैं। ऐसे में बिजली कंपनी पर बड़े बकायादारों पर कम सख्ती करने के आरोप भी लग रहे हैं। सबसे ज्यादा गड़बड़ी बड़े बकायादार कर रहे हैं। फिर भी कंपनी उन पर चौराहों पर सूची टांगने तक की कार्रवाई कर पाई है।
फैक्ट फाइल
- शहर वृत्त में कुल उपभोक्ता: 2,95,000
- बड़े बकायादार: 36000
- नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ता: 1,50,000
- छोटे बकायादार करीब: 1,0,9,000
- कुल बकाया- 520 करोड़
बकायादार बड़ा हो या छोटा कार्रवाई दोनों पर की जा रही है। बकाया न चुकाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई के लिए अभियान चलाया रहा है। बड़े बकायादारों के नाम तक सार्वजनिक किए गए हैं।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहरवृत्त