इंदौर में बेसमेंट संचालित कोचिंग और लाइब्रेरी पर कार्रवाई, 26 संस्थान सील

इंदौर में बेसमेंट संचालित कोचिंग और लाइब्रेरी पर कार्रवाई, 26 संस्थान सील
शासन से मिले निर्देश के बाद शहर में नियमों को अनदेखा कर संचालित हो रहे कोचिंग और लाइब्रेरी की जांच की जा रही है।अनियमिताएं मिलने पर संस्थानों को सील किया जा रहा है।जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर, होटल और दुकानों की जांच कर रही है।
  1. प्रशासन और नगर निगम की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
  2. संचालित हो रहे कोचिंग और लाइब्रेरी की जांच की जा रही है
  3. विभिन्न टीमों ने कार्रवाई कर 26 संस्थानों को सील किया

 इंदौर। बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। बेसमेंट में संचालित 26 कोचिंग और लाइब्रेरी को सील किया गया। अधिकांश संस्थानों में प्रवेश और निर्गम द्वारा एक ही था। कई संस्थान बगैर अनुमति के संचालित हो रहे थे। पहले दिन मंगलवार को भंवरकुआ क्षेत्र में 14 संस्थानों को सील किया गया था।

शासन से मिले निर्देश के बाद शहर में नियमों को अनदेखा कर संचालित हो रहे कोचिंग और लाइब्रेरी की जांच की जा रही है।अनियमिताएं मिलने पर संस्थानों को सील किया जा रहा है।जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर, होटल और दुकानों की जांच कर रही है।

naidunia_image

बेसमेंट में संचालित और बगैर अनुमति के संचालित दुकानों को सील किया जा रहा है। जूनी इंदौर एडीएम धनश्याम धनगर ने बताया कि दूसरे दिन विभिन्न टीमों ने कार्रवाई कर 26 संस्थानों को सील किया।जांच अभियान लगातार चलता रहेगा।

इन संस्थानों पर हुई कार्रवाई

झोन 9 :- एमआइजी कालोनी क्षेत्र में किश्चियन एमिनेंट अकेडमी, दी जीएफझेड लाइब्रेरी, श्री लाइब्रेरी, ग्लोबल एकेडमी स्कूल इंस्पायर अकैडमी

झोन-10 – :- ओल्ड पलासिया क्षेत्र में स्वाध्याय लाइब्रेरी, टास्क जिम, रिलायंस स्मार्ट फ्रेश

झोन-11 :- साउथ तुकाेगंज क्षेत्र में स्थित रिजोनेंस क्लासेस

झोन-12 :- क्रांति लाइब्रेरी, अध्ययन लाइब्रेरी, नेवी गेट क्लासेस, इंदौर डिफेंस एकेडमी, वेक अप यूथ, इधर लाइब्रेरी,

झोन-13 :- सरदार वल्लभभाई पटेल अकैडमी, पिपलिया पाला स्थित हीरा लाइब्रेरी, सर्वानंद नगर स्थित तुलसी फाउंडेशन लाइब्रेरी,

झोन-15 : रणजीत हनुमान रोड विश्राम बाग के सामने जैन कंप्यूटर क्लासेस

झोन-16 :- छोटा बांगर्डा क्षेत्र में स्थित वेदांश इंटरनेशनल स्कूल,

झोन-18 :- साजन नगर स्थित लाइब्रेरी, मंगल मूर्ति नगर स्थित सत्यार्थी कोचिंग क्लासेस,

झोन-19 :- बंगाली चौराहा स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट आफ स्पोकन क्लासेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *