भारत शराब विज्ञापन नियमों में करेगा बदलाव, सेलिब्रिटी Ads पर कसेगा नकेल !
भारत शराब विज्ञापन नियमों में करेगा बदलाव, सेलिब्रिटी Ads पर कसेगा नकेल; नए नियम की तैयारी
भारत शराब के विज्ञापन के लिए कड़े नियमों की घोषणा करने जा रहा है। इस प्रतिबंध के तहत भ्रामक माने जाने वाले तंबाकू और शराब के विज्ञापनों के लिए मशहूर हस्तियों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तथा जुर्माना लगाया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई और भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) ने खिलाड़ियों द्वारा विज्ञापन में शामिल को लेकर कहा कि वह लाखों युवाओं के आदर्श हैं।
- भ्रामक माने जाने वाले शराब और तम्बाकू विज्ञापनों पर लगेगा अंकुश
- भ्रामक विज्ञापनों के लिए मशहूर हस्तियों पर प्रतिबंध, कंपनियों पर जुर्माना
नई दिल्ली। भारत सरोगेट विज्ञापन और इवेंट प्रायोजन को प्रतिबंधित करने के लिए कड़े नियम लागू करने जा रहा है। इस बदलाव का असर कार्ल्सबर्ग, पेरनोड रिकार्ड और डियाजियो जैसी वैश्विक शराब कंपनियों की मार्केटिंग रणनीतियों को बदलने का दावा करता है। ऐसे विज्ञापनों का प्रायः प्रचार लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म सितारों द्वारा किया जाता है।
उपभोक्ता मामलों के शीर्ष लोक सेवक और रॉयटर्स द्वारा पहली बार रिपोर्ट किए गए मसौदा नियमों के अनुसार, अब वे भ्रामक माने जाने वाले तंबाकू और शराब के विज्ञापनों का समर्थन करने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगा सकते हैं और मशहूर हस्तियों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।
अधिकारी निधि खरे ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आप उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए घुमावदार रास्ता नहीं अपना सकते। उन्होंने कहा कि अंतिम नियम एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद है। खरे ने आगे कहा कि यदि हमें विज्ञापन भ्रामक लगा तो उन उत्पादों का विज्ञापन करने वाले लोग (जिनमें सेलिब्रिटी भी शामिल हैं) जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।
खिलाड़ी दुनिया भर में लाखों युवाओं के लिए आदर्श
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब के परोक्ष विज्ञापनों से रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि वे न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में लाखों युवाओं के लिए आदर्श हैं।
BCCI खिलाड़ियों को लेकर उठाएगा सख्त कदम
गोयल ने कहा कि बीसीसीआई को भारत के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खेल (और इसके संचालन) को बढ़ावा देने के लिए नीतियां, रूपरेखा, दिशानिर्देश बनाने का काम सौंपा गया है… और आईपीएल जैसे क्रिकेट आयोजनों के दौरान कुछ जाने-माने क्रिकेटरों और मशहूर अभिनेताओं को तंबाकू और/या शराब से संबंधित उत्पादों का परोक्ष विज्ञापन करते हुए देखना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तंबाकू और/या शराब से संबंधित उत्पादों का परोक्ष विज्ञापन करने से रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठा सकता है।