मप्र में प्रॉपर्टी खरीदना सबसे महंगा … ???

मप्र में प्रॉपर्टी खरीदना सबसे महंगा …
यहां स्टाम्प ड्यूटी सबसे ज्यादा 9.5%, सिक्किम में 1%, झारखंड में 4%
  • रजिस्ट्रेशन चार्ज भी मप्र में 3 फीसदी, रियल एस्टेट डेवलपर्स और आमजन दोनों परेशान

मप्र में स्टाम्प ड्यूटी की ऊंची दरों की वजह से यहां प्रॉपर्टी खरीदना सबसे महंगा है। पूरे देश में सबसे ज्यादा 9.5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी मप्र में ही है। रजिस्ट्रेशन चार्ज भी 3 फीसदी होने से प्रॉपर्टी खरीदी में ज्यादा राशि चुकानी पड़ रही है। महिलाओं के नाम पर जरूर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट है। लिहाजा, अब प्रॉपर्टी के ज्यादा सौदे महिलाओं के नाम पर होने लगे हैं।

दैनिक भास्कर ने देशभर में प्रॉपर्टी खरीद के लिए ली जाने वाली स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस की पड़ताल की। सिक्किम में मूल निवासी के प्रॉपर्टी खरीदने पर सिर्फ 1% स्टाम्प ड्यूटी लगती है। सिक्किम के बाहर की कोई कंपनी या संस्था यहां प्रॉपर्टी खरीदने में निवेश करती है तो उससे भी मूल निवासी के बराबर ही स्टाम्प ड्यूटी ली जाती है। हालांकि रजिस्ट्रेशन चार्ज 4% की जगह 9% लेते हैं। रियल एस्टेट डेवलपर्स का कहना है कि वे कई बार सरकार से स्टाम्प ड्यूटी को कम करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है। सरकार ड्यूटी घटाए तो इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा। आम आदमी को भी फायदा होगा।

किस राज्य में क्या स्थिति… मप्र के बाद राजस्थान में ज्यादा ड्यूटी

खरीदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है
^मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी की खरीद पर लागू स्टाम्प ड्यूटी, शुल्क, कर, और उपकर देश में सबसे अधिक हैं, जो प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए एक बड़ा वित्तीय बोझ बन गया है। साथ ही कलेक्टर गाइडलाइन वास्तविक बाजार मूल्यों से कहीं अधिक हैं। इस विसंगति के कारण खरीदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है।
….उपाध्यक्ष व प्रवक्ता क्रेडाई मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *