नोएडा : CM दर्पण डैश बोर्ड में नोएडा कमिश्नरेट अव्वल !
CM दर्पण डैश बोर्ड में नोएडा कमिश्नरेट अव्वल
48 बिन्दुओं में 30 में A व A+ रैकिंग मिली है, पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित
कमिश्नरी नोएडा को मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में प्रदेश के सभी कमिश्नरी में प्रथम स्थान मिला है। वहीं सभी जन पदों की बात की जाए तो कमिश्नरी नोएडा की रैंकिंग पांचवी है। मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड से शासन स्तर से पुलिस के कामों की समीक्षा की जाती है। कमिश्नरी नोएडा को पुराने केस के निपटारा करने, गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने और विभिन्न प्रकार के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई के कारण कमिश्नरी नोएडा को अच्छी रैकिंग मिली है।
48 बिन्दुओं का किया जाता है आकलन
मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं व इकाइयों का 48 बिन्दुओं पर आकलन किया जाता है। इन बिन्दुओं के क्रम में कमिश्नरेट नोएडा को 30 बिन्दुओं पर A व A+ रैंकिंग प्राप्त हुई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी।
सीपी ने कहा करेंगे बेहतर काम
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कमिश्नरेट पुलिस आम लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहतर काम कर रही है। आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित करने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।