कन्नौज सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- ‘अत्यंत दुख पहुंचा’

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कन्नौज (Kannauj) में हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. बता दें इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

modi

बता दें कन्नौज में शुक्रवार को फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस में ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक और बस मे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. इस हादसे में बस में सवार 21 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर शोक जताया है और मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान एलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *