50 अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री पर रोक !
50 अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री पर रोक
अब तक कार्रवाई किसी पर नहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मई में अभियान शुरू हुआ था
शहर में चिह्नित 250 में से 50 अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। पहले कुल 33 कॉलोनियों में रजिस्ट्री से लेकर नामांतरण तक पर रोक थी। इसमें से हुजूर और कोलार की कुल 33 कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद नोटिस जारी किए थे। उन्हें एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
मई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई थी। इसमें अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से लेकर कॉलोनी को राजसात करने की कार्रवाई करना था। हालांकि अब तक एक भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
जुलाई तक का समय दिया गया था: भोपाल जिले में 250 से ज्यादा अवैध कॉलोनी चिह्नित की गई हैं। इनमें से 33 अवैध कॉलोनी में रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक लगा दी गई थी। इनके कॉलोनाइजरों को 4 जुलाई तक जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया था। इनमें 17 और नई कॉलोनी जुड़ गई हैं।