जम्मू-कश्मीर के IG बोले – आतंकियों संग गिरफ्तार DSP के साथ भी आतंकी जैसा सलूक किया जाएगा

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी देविंदर सिंह के साथ आतंकवादी रूप में व्यवहार किया जाएगा. जम्मू एवं कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ने यह बात कही. इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम डीएसपी देविंदर सिंह की संलिप्तता को जघन्य अपराध मानते हैं और उनके साथ उसी तरह की कार्रवाई होगी जो अन्य आतंकवादियों के साथ होती है.”

सिंह को शनिवार को पुलिस ने दो आतंवादियों के साथ गिरफ्तार किया था. उस वाहन में पांच ग्रेनेड थे और बाद में सिंह के घर की तलाशी में दो एके-47 राइफल भी मिले थे. सिंह ने राज्य पुलिस के कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है. पुलिस ने उसे दो आतंकवादियों के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया था.

कुमार ने कहा कि पुलिस के पास संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के मामले में उसकी (देविंदर सिंह) संलिप्तता का कोई रिकॉर्ड नहीं है. उधर त्राल में एक अलग मुठभेड़ में रविवार को तीन आतंकवादी मारे गए.

पुलिस इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के बाद बड़े पैमाने पर छापामारी की गई है. कई आतंकियों के हाइडाउट का पर्दाफ़ाश किया गया है और इस मामले में कार्रवाई अब भी जारी है और अगले दो दिन में सब साफ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *