निर्भया केस: दोषी मुकेश ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दी दया याचिका, 22 जनवरी को होनी है फांसी

नई दिल्ली: निर्भया केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निर्भया केस के दोषी मुकेश ने दया याचिका दी है. मुकेश ने तिहाड़ जेल प्रशासन को अपनी दया याचिका दी है. दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले की कल सुनवाई करेगा. बता दें कि निर्भया के 2 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा झटका देते हुए उनकी क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया था. न्यायमूर्ति एनवी रमना, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की 5 न्यायाधीशों वाली संवैधानिक पीठ ने विनय शर्मा और मुकेश द्वारा दायर की गई याचिकाओं को खारिज किया था.

इस तरह अब इस केस के दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दिया जाना तय हो गया. इस मामले में चार दोषी हैं, जिनमें से दो ने ही याचिका दायर की थी. क्‍यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई खुली अदालत में न होकर जजों के चैंबर में दोपहर पौने 2 बजे हुई, जिसमें किसी भी पक्ष के वकील के मौजूद होने और बहस करने की इजाज़त नहीं होती है.

दरअसल, इस मामले में चार दोषी हैं, जिनमें से 2 हत्यारों ने ही अभी तक क्‍यूरेटिव पिटीशन दायर की थी. बाकि दो दोषी क्‍यूरेटिव पिटीशन दायर सकते हैं. याचिका दायर करने में देरी की वजह फांसी की सजा को और कुछ दिन टालने की कोशिश होगी. क्‍यूरेटिव पिटीशन के बाद दोषियों के पास राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दायर करने का क़ानूनी अधिकार बचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *