प्रदेश के डॉक्टरों ने बनाई गाइडलाइन, ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस नहीं !
मप्र मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई व्यवस्था
प्रदेश के डॉक्टरों ने बनाई गाइडलाइन, ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस नहीं
कोलकाता रेप केस के बाद मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने डॉक्टरों के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। इन दिशा-निर्देशों के तहत, डॉक्टरों को अपनी पेशेवर और प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर ध्यान देने की सख्त सलाह दी गई है।
गाइडलाइंस के अनुसार, डॉक्टरों को ड्यूटी के समय का पालन करना होगा और सरकारी ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस से पूरी तरह बचना होगा। मरीजों के प्रति सहानुभूति और करुणामय व्यवहार बनाए रखने पर भी जोर दिया गया है।
सहकर्मियों और मरीजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई है। डॉक्टरों से अपेक्षा की गई है कि वे न केवल मरीजों बल्कि अपने सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें। किसी भी असामान्यता की स्थिति में तुरंत रिपोर्टिंग और सुरक्षा उपायों की सतत निगरानी आवश्यक है।
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रितेश तनवार ने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य डॉक्टरों को उनके कार्यक्षेत्र में सही दिशा दिखाना है। इससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा और संघ की सामूहिक शक्ति भी बढ़ेगी। टीम वर्क और सहकर्मियों के साथ तालमेल को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है, साथ ही जूनियर सहकर्मियों को प्रशासनिक कौशल और चिकित्सा नैतिकता में मार्गदर्शन देने की भी अपील की गई है।
गाइडलाइन में वित्तीय नियमों के कड़े पालन और समय पर रिपोर्टिंग पर भी जोर दिया गया है, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों का पालन राज्य में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और मरीजों को समय पर इलाज मिलने में महत्वपूर्ण साबित होगा।