नोएडा : स्कूल पहुंचकर पेरेंट्स ने मांगी बच्चो की सुरक्षा की गारंटी !
स्कूल पहुंचकर पेरेंट्स ने मांगी बच्चो की सुरक्षा की गारंटी
नोएडा पुलिस ने पेरेंट्स को समझाया, शुक्रवार को प्रबंधक के साथ होगी बैठक
नोएडा में बच्ची के साथ सेक्टर-11 के स्कूल में बैड टच के मामले ने पेरेंट्स की चिंता को बढ़ा दिया है। मंगलवार को स्कूल के जूनियर विंग में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने की मांग की। पेरेंट्स की संख्या को देखते हुए मौके पर थाना सेक्टर-24 पुलिस पहुंची। एसएचओ ने पेरेंट्स से बातचीत की। उनको समझाया। बताया कि बच्ची के साथ बैड टच करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपों को छिपाने वाली प्रिंसिपल और टीचर जेल में है।
पेरेंट्स ने कहा कि हम कैसे मान ले कि हमारे बच्चे यहां सुरक्षित है। इसकी क्या गारंटी है। ऐसे में वे बगैर मैनेजमेंट से बातचीत किए स्कूल छोड़ने को राजी नहीं थे। पेरेंट्स को बताया गया कि आज स्कूल के प्रबंधक है नहीं। कल वीवीआईपी डियूटी होने की वजह से बैठक नहीं हो सकती। ऐसे में शुक्रवार को सुबह 11 बजे पेरेंट्स अपनी बात प्रबंधक के सामने रख सकते है। इसके बाद पेरेंट्स स्कूल से चले गए। वहीं खड़े किसी पेरेंट़्स ने इसका एक वीडियो भी बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस अपनी कार्रवाई के बारे पेरेंट्स को बता रही है। बता दे विगत सप्ताह नोएडा के निजी स्कूल में 6 साल की बच्ची के साथ कंस्टक्शन काम लगे मजदूर ने बैड टच किया था। बच्ची ने इसका विरोध किया था। वहां से भागते हुए बच्ची ने इसकी जानकारी स्कूल में मौजूद शिक्षकों को दी। सूचना प्रिंसिपल और प्रबंधन तक पहुंची। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोपी को बुलाकर धमकाया और कुछ देर बाद स्कूल से भगा दिया। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।