कानपुर : पहले ब्लैकलिस्टेड, फिर फीस माफी का झांसा देकर प्रिंसिपल ने किया बैड टच !
पहले ब्लैकलिस्टेड, फिर फीस माफी का झांसा देकर प्रिंसिपल ने किया बैड टच
कानपुर के एक पब्लिक स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने छात्रा को फीस माफी के नाम पर अपने केबिन में बुलाया था. आरोपी के खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने भी एक्शन लिया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर एक टीचर की हरकत से शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया है. यहां एक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने 13 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है. पीड़ित बच्ची की शिकायत पर परिजनों ने जहां स्कूल पहुंच कर हंगामा किया, वहीं शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया है. इसी क्रम में स्कूल प्रबंधन ने भी प्रिंसिपल को पद से हटा दिया है. आरोप है कि यह प्रिंसिपल पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
मामला कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक 13 साल की छात्रा एक पब्लिक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. किसी कारणवस वह दो महीने से स्कूल में फीस नहीं जमा कर पायी थी. इसके चलते प्रिंसिपल ने पहले तो इस लड़की को ब्लैक लिस्टेड किया और स्कूल से निकालने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल ने फीस माफी के बहाने लड़की को अपने केबिन में बुलाया और गलत हरकत की. स्कूल की छुट्टी होने के बाद लड़की अपने घर गई और परिजनों को मामले की जानकारी दी.
परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद अगली सुबह परिजनों ने स्कूल में आकर जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ के बाद आरोपी प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बिल्हौर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सरोज के मुताबिक आरोपी प्रिंसिपल को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
स्कूल प्रबंधन ने पद से हटाया
उधर, मामला गहराने के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. आरोप है कि इस प्रिंसिपल ने पहले भी कई बार स्कूल के अंदर मर्यादा का उल्लंघन करते हुए छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है. इस संबंध में उसे स्कूल प्रबंधन ने नोटिस भी दिया, बावजूद इसके आरोपी की हरकतें कम नहीं हुई. हालांकि ताजे मामले को देखते हुए आरोपी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को जेल की हवा खिला दी है.