देशभर के 34 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर रोक, मप्र का भी एक शामिल
देशभर के 34 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर रोक, मप्र का भी एक शामिल
केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सहमति से भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने देशभर के 34 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर रोक लगा दी है। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कॉलेज शामिल हैं।
- देश में 474 मान्यता प्राप्त आयुर्वेद कॉलेज
- 34 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर रोक
- 31 कॉलेज निजी, 3 सरकारी, मप्र का एक
भोपाल : केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सहमति पर भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग एनसीआइएसएम नई दिल्ली ने देशभर के 34 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर रोक लगा दी है। इसमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात के एक-एक आयुर्वेद कॉलेज, बिहार व पंजाब के दो-दो, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड के तीन-तीन कॉलेज , उत्तर प्रदेश के 17 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश पांडेय ने बताया कि इन 34 कॉलेजोंों में 31 निजी कॉलेज हैं और तीन शासकीय आयुर्वेद कॉलेज बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान (अजमेर) के हैं। देशभर में 474 मान्यता प्राप्त आयुर्वेद कॉलेज हैं, जहां पर सेंट्रल व स्टेट कोटे की सत्र 2024-25 की नीट यूजी काउंसलिंग जारी है।