‘टीआई साहब ध्यान रखना, नशा करने वालों को उल्टा लटका देना…’?
‘टीआई साहब ध्यान रखना, नशा करने वालों को उल्टा लटका देना…’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिर दी चेतावनी
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नशीला पदार्थ बेचने वालों और नशा करने वालों को एक बार फिर चेतावनी दी है। शहर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिर पुलिस से कहा कि मैं नशे के बिल्कुल खिलाफ हूं। नशा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना। नशा करने वालों से हमारी माताओं-बहनों को परेशानी होती है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से दिए पुलिस टीआई को निर्देश।
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहले भी थी दी नशाखोरी को लेकर चेतावनी।
- इसके बाद से ही पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ चलाया है अभियान।
- अश्लील कपड़े पहनने वाली लड़की को लेकर कहा, यहां यह नहीं चलेगा।
इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नशाखोरी को लेकर एक बार फिर चेतावनी दी है। वार्ड 10 में सदस्यता अभियान कार्यकम के मंच से उन्होंने कहा, ‘टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं। ये नशा करने वालों को उल्टा लटका देना। नशा बिल्कुल बंद होना चाहिए।’
इंदौर में पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों की धरपकड़ की। एक गांजा तस्कर के घर दबिश दी, लेकिन पुलिसवालों को देखकर वह भाग गया। मौके से तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास पिस्टल और गांजा भी मिला।
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक आपरेशन ‘ईगल क्ला’ के तहत सभी थानों की टीमें रवाना की गई थीं। एरोड्रम पुलिस को खबर मिली कि छोटा बांगड़दा क्षेत्र में रहने वाला तस्कर भोला देवीकर गांजा सप्लाई कर रहा है।
टीआई राजेश साहू ने छापा मारा तो भोला घर से फरार हो गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो डेढ़ किलो गांजा और देशी पिस्टल मिल गई। इसे भोला की पत्नी रानी ने छुपाकर रखी थी। पुलिस ने रानी को गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच और थाने के सामने ड्रग्स लेते पकड़ा गया
अपराध शाखा ने मदीनानगर (आजादनगर) के मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया। आरोपित कोतवाली थाना और क्राइम ब्रांच के सामने ही ब्राउन शुगर पी रहा था। टीम ने दो अन्य आरोपित मोहम्मद साबिर और अमित राठौर को भी गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स विंग ने आरोपित मुकेश जायसवाल निवासी जामली आगर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की लंबे समय से तलाश थी।