ग्वालियर : कॉस्मो वैली में फायरिंग से दहशत ?
कॉस्मो वैली में फायरिंग से दहशत
पार्टी में विवाद, पहले झगड़े फिर चली गोलियां, थार से आए थे हमलावर
- सिरोल थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर में पार्टी कर रहे युवकों का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया और विवाद बढ़ता उससे पहले ही दोनों पक्षों को आस-पास रहने वालों ने समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कॉस्मो वैली में रात की है। विवाद शांत होने पर पार्टी कर रहे युवक जा रहे थे कि तभी कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। रात को कॉस्मो वैली में झगड़े के बाद फायरिंग से दहशत फैल गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शहर के नाका चंद्रबदनी स्थित यादव कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र नरेन्द्र कुमार गुप्ता व्यवसायी हैं। इनका सिरोल स्थित कॉस्मो वैली में शेयर ट्रेडिंग व प्रॉपर्टी कारोबार का ऑफिस है। रात को वह अपने दोस्तों राजीव गुर्जर, हेमेंन्द्र सिंह गुर्जर और जितेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ पार्टी कर रहा था। तभी सामने वाले फ्लैट में रहने वाले मंजीत झाकर अपने साथियों के साथ आया और टीवी की साउंड तेज होने पर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता उससे पहले ही आस-पास रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और मामला शांत करा दिया। विवाद होने से सभी का मूड खराब हो गया और वहां से जाने के लिए निकल गए।
गेट पर पहुंचते ही हुई फायरिंग
मनीष गुप्ता और उसके साथी ऑफिस बंद कर अपने-अपने घर जाने के लिए कॉस्मो वैली के गेट पर पहुंचे ही थे कि तभी अचानक अज्ञात बदमाशों ने राइफल से फायरिंग कर दी। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही अज्ञात बदमाश भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
बिना नंबर की थार से की फायरिंग
पीडि़त ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाश थार गाड़ी से आए थे। हमलावरों ने रांग साइड आकर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद अपने वाहन को भगा ले गए। अब पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरो में थार की जानकारी जुटा रही है।
गोलीबारी से इलाके में दहशत
आधी रात को जिस तरह बदमाशों ने फायरिंग की, उससे वहां पर रहने वाले दहशत में है कि फिर से बदमाश आकर फायरिंग ना कर दे और उनका जीवन संकट में पड़ जाए।