अगर ये 7 ताकतवर इस्लामिक देश आए साथ … इजरायल-अमेरिका के भी छूट जाएंगे पसीने

अगर ये 7 ताकतवर इस्लामिक देश आए साथ, इजरायल-अमेरिका के भी छूट जाएंगे पसीने
Islamic Countries Army: गाजा में इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग से दुनियाभर की इस्लामिक ताकतें इजरायल पर खफा हैं. इस मसले को लेकर पूरे मिडिल ईस्ट में तपिश बढ़ गई है. ईरान अब इजरायल पर हमले कर रहा है.
इस्लामिक देशों की फौजी ताकत….
ग्लोबल फायर इंडेक्स के मुताबिक, अल्जीरिया मुस्लिम देशों में सातवें नंबर पर है. लेकिन दुनिया के 145 देशों में मिलिट्री पावर के मामले में यह देश 26वें स्थान पर है. क्षेत्रफल के लिहाज से अफ्रीका का यह सबसे बड़ा देश है. अल्जीरिया के पास कुल 3,25,000 एक्टिव सैनिक हैं.

ग्लोबल फायर इंडेक्स के मुताबिक, अल्जीरिया मुस्लिम देशों में सातवें नंबर पर है. लेकिन दुनिया के 145 देशों में मिलिट्री पावर के मामले में यह देश 26वें स्थान पर है. क्षेत्रफल के लिहाज से अफ्रीका का यह सबसे बड़ा देश है. अल्जीरिया के पास कुल 3,25,000 एक्टिव सैनिक हैं.
सऊदी अरब मिलिट्री पावर इंडेक्स में 23वें नबर पर है. इस देश का रक्षा बजट 71 अरब अमेरिकी डॉलर है. सऊदी के पास 4 लाख सैनिक हैं, लेकिन सऊदी के पास रिजर्व फोर्स नहीं है. सऊदी अरब के पास 914 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 238 लड़ाकू विमान हैं. फिलहाल, सऊदी अरब मिलिट्री पावर के मामले में काफ कमजोर है.

सऊदी अरब मिलिट्री पावर इंडेक्स में 23वें नबर पर है. इस देश का रक्षा बजट 71 अरब अमेरिकी डॉलर है. सऊदी के पास 4 लाख सैनिक हैं, लेकिन सऊदी के पास रिजर्व फोर्स नहीं है. सऊदी अरब के पास 914 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 238 लड़ाकू विमान हैं. फिलहाल, सऊदी अरब मिलिट्री पावर के मामले में काफ कमजोर है.
मिलिट्री पावर के मामले में मिस्र दुनिया में 15वें नंबर है. मिस्र की सेना में करीब 12 लाख से अधिक सैनिक हैं. मिस्र की सेना में 4 लाख से अधिक सक्रिय और करीब 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं. मिस्र के पास 1 हजार से अघिक एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 238 लड़ाकू विमान हैं.

मिलिट्री पावर के मामले में मिस्र दुनिया में 15वें नंबर है. मिस्र की सेना में करीब 12 लाख से अधिक सैनिक हैं. मिस्र की सेना में 4 लाख से अधिक सक्रिय और करीब 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं. मिस्र के पास 1 हजार से अघिक एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 238 लड़ाकू विमान हैं.
ईरान मौजूदा समय में इजरायल से टक्कर ले रहा है. इस देश का डिफेंस बजट करीब 10 अरब अमेरिकी डॉलर है. ईरान की सेना में कुल 11,80,000 सैनिक हैं, जिनमें से 6,10,000 सक्रिय और 3,50,000 रिजरर्व सैनिक हैं. ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 186 लड़ाकू विमान हैं. ईरान मिसाइल के मामले में भी काफी आगे है.

ईरान मौजूदा समय में इजरायल से टक्कर ले रहा है. इस देश का डिफेंस बजट करीब 10 अरब अमेरिकी डॉलर है. ईरान की सेना में कुल 11,80,000 सैनिक हैं, जिनमें से 6,10,000 सक्रिय और 3,50,000 रिजरर्व सैनिक हैं. ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 186 लड़ाकू विमान हैं. ईरान मिसाइल के मामले में भी काफी आगे है.
इंडोनिशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. इंडोनेशिया के पास 10 लाख से अधिक सैनिक हैं. इंडोनेशिया की सेना में 4 लाख सक्रिय और 4 लाख रजर्व सैनिक हैं. वहीं 2,50,000 पैरामिलिट्री फोर्स है. इस देश के पास 474 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 41 लड़ाकू विमान हैं.
इंडोनिशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. इंडोनेशिया के पास 10 लाख से अधिक सैनिक हैं. इंडोनेशिया की सेना में 4 लाख सक्रिय और 4 लाख रजर्व सैनिक हैं. वहीं 2,50,000 पैरामिलिट्री फोर्स है. इस देश के पास 474 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 41 लड़ाकू विमान हैं.
मिलिट्री पावर इंडेक्स में पाकिस्तान दुनिया में 9वें स्थान पर है और मुस्लिम देशों में दूसरे नंबर पर ताकतवर देश है. पाकिस्तान के पास परमाणु ताकत भी है. पाकिस्तान का डिफेंस बजट 63 अरब अमेरिकी डॉलर है. पाकिस्तान की सेना में 17 लाख से अधिक सैनिक हैं, जिनमें से 6,54,000 सक्रिय और 5,50,000 रिजर्व सैनिक हैं.

मिलिट्री पावर इंडेक्स में पाकिस्तान दुनिया में 9वें स्थान पर है और मुस्लिम देशों में दूसरे नंबर पर ताकतवर देश है. पाकिस्तान के पास परमाणु ताकत भी है. पाकिस्तान का डिफेंस बजट 63 अरब अमेरिकी डॉलर है. पाकिस्तान की सेना में 17 लाख से अधिक सैनिक हैं, जिनमें से 6,54,000 सक्रिय और 5,50,000 रिजर्व सैनिक हैं.
वर्ल्ड फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, तुर्की पूरी दुनिया में मिलिट्री पावर के मामले में 8वें नंबर पर है. इस देश का डिफेंस बजट 40 अरब अमेरिकी डॉलर है. तुर्की की सेना में 3,55,200 सक्रिय सैनिक हैं, वहीं 3,78,700 रिजर्व सैनिक हैं. इसके अलावा 1,50,000 पैरा मिलिट्री फोर्स है. तुर्की की एयरफोर्स में 1 हजार से अधिक एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 205 फाइटर जेट हैं.

वर्ल्ड फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, तुर्की पूरी दुनिया में मिलिट्री पावर के मामले में 8वें नंबर पर है. इस देश का डिफेंस बजट 40 अरब अमेरिकी डॉलर है. तुर्की की सेना में 3,55,200 सक्रिय सैनिक हैं, वहीं 3,78,700 रिजर्व सैनिक हैं. इसके अलावा 1,50,000 पैरा मिलिट्री फोर्स है. तुर्की की एयरफोर्स में 1 हजार से अधिक एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 205 फाइटर जेट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *