भोपाल में बिना परमिशन के काट दी कॉलोनी !
भोपाल में बिना परमिशन के काट दी कॉलोनी:जेसीबी से तोड़ा गेट, उखाड़ी सड़क; जमीन का सिर्फ डायवर्सन ही था
भोपाल के कोलुवा खुर्द में बिना अनुमति कॉलोनी काटने पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। जेसीबी से गेट तोड़ तोड़ा और सीमेंट कॉन्क्रीट सड़कों को उखाड़ दिया। कॉलोनी में प्लाटिंग भी की गई थी।
हुजूर तहसीलदार नरेंद्र परमार ने पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कोलुवा खुर्द में केदारनाथ धाम नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी। इसकी डायवर्सन के अलावा अन्य कोई अनुमति नहीं ली गई थी। गेट और सड़क बनाने के साथ प्लाटिंग भी शुरू कर दी गई थी। सोमवार को पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
लगातार हो रही कार्रवाई
भोपाल में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले सेमरी बाज्यफत और छापरी में दो अवैध कॉलोनियों के निर्माण को तोड़ा गया था। जेसीबी से सड़कें उखाड़ी गईं और गेट भी तोड़ दिया गया था। ग्राम छापरी में भी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हो चुकी है।