खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुरार के मावा बाजार में कार्रवाई की… मावा दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका कारोबारी
मुरार के बाजार में दुकान पर मिला भिंड का मावा दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका कारोबारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुरार के मावा बाजार में कार्रवाई की। कार्रवाई में विभाग के अभिहित अधिकारी व सीएमएचओ भी शामिल थे। इस दौरान मावे की पांच दुकानों की जांच की गई। राकेश मावा भंडार पर पहुंची टीम को मौके पर राकेश जैन मावा बेचते मिले। जैन ने टीम को दुकान का फूड पंजीयन दिखाते हुए कहा कि मावा भिंड से मंगाया है।
मुरार के मावा बाजार में एक दुकान पर मावा चेक करते अभिहित अधिकारी व सीएमएचओ
- सीएमएचओ के साथ निरीक्षण करने पहुंची टीम
- बाजार में टीम ने पांच दुकानों की जांच की
- एक दुकान पर 45 किलो मावा रखा हुआ मिला
ग्वालियर: खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम के साथ मुरार के मावा बाजार में सोमवार को अभिहित अधिकारी और मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. सचिन श्रीवास्तव निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मावे की पांच दुकानों की जांच की गई। राकेश मावा भंडार पर पहुंची टीम को मौके पर राकेश जैन मावा बेचते मिले। जैन ने टीम को दुकान का फूड पंजीयन दिखाते हुए कहा कि मावा भिंड से मंगाया है। यह सुनते ही टीम ने भिंड से मंगाए मावे के दस्तावेज मांगे।
कारोबारी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका।
ऐसे में मौके पर मौजूद अभिहित अधिकारी डा. श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा को मावे का नमूना लेने के निर्देश दिए। कारोबारी के यहां करीब 45 किलो मावा रखा था। चिक संतर स्थित जैन मावा भंडार का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश धाकड़ ने मावा का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शिरोमणि ने जैन मावा भंडार गंगा माई संतर से मावा और लाला पेड़ा वाले से पेड़ा और बूंदी के लड्डू के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद नारायण सरगैंया ने लाला पेड़ा वाले की डेयरी से मावा का नमूना लिया।
पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदानियों को किया नमन
- पुलिस स्मृति दिवस पर मप्र पुलिस के वीर बलिदानी जवानों को पुलिस अधिकारियों ने नमन किया। बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां एसएएफ आइजी मिथिलेश शुक्ला, आइजी अरविंद सक्सैना, डीआइजी अमित सांघी, एसपी धर्मवीर सिंह, 13वीं वाहिनी के सेनानी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
- 14वीं बटालियन के सेनानी डा. शिवदयाल सिंह ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। अतिथियों ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में अत्यंत कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे अर्द्धसैनिक बलों और राज्यों के पुलिस बल के अधिकारी व जवानों की वजह से ही देश सुरक्षित है। जिन बलिदानियों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।