Delhi: ड्रग्स माफिया शेख पर फिर से पिट-एनडीपीएस लगाने की तैयारी, देश में पहली बार इसी पर ही लगी थी ये धारा
सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड और वित्त मंत्रालय ने इस एक्ट के सेक्शन-11 के तहत, दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत पुलिस शेख को बिना किसी केस के दो वर्ष तक हिरासत में रख सकती है।
पुलिस दिल्ली के ड्रग्स के सबसे बड़े माफिया शराफत शेख के खिलाफ फिर से पिट-एनडीपीएस लगाने की तैयारी कर रही है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने शेख के खिलाफ दूसरी पिट-एनडीपीएस लगाने का प्रस्ताव दिल्ली पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शराफत शेख फिर से ड्रग की सप्लाई में लिप्त हो गया है। हाल ही में असम पुलिस एक केस में उसे निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार करके ले गई है।