घुट रहा राजधानी का दम..

 घुट रहा राजधानी का दम… आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ; AQI बढ़ा रहा लोगों की टेंशन

हुए भी एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। लेकिन दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi Air Pollution Many areas of Delhi were seen engulfed in smog on Saturday morning
Delhi Pollution 

दिल्ली के कई क्षेत्र शनिवार सुबह स्मॉग में लिपटे नजर आए। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की सांसें फूलने लगी हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, आज सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 393, मुंडका में 376 बवाना में 409, अशोक विहार 382, आईटीओ 357, जहांगीरपुरी 389, रोहिणी 401, नजफगढ़ 358, आरकेपुरम 375, पंजाबी बाग 392, सोनिया विहार 391, द्वारका सेक्टर 8 में 360 दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में वृद्धि हुई है। इस दौरान एक्यूआई 380 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब है। ऐसे में पूरे दिन आसमान में स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले बृहस्पतिवार को एक्यूआई 377 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।

सोमवार तक बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी हवा
शुक्रवार को आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना सहित 12 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। यह गंभीर श्रेणी में हवा है। जबकि, डीटीयू, आईटीओ समेत 26 इलाकों में हवा बेहद खराब और तीन इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। वेंटिलेशन इंडेक्स 2000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 3100 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक शुक्रवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.049 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.053 फीसदी रही। जबकि बृहस्पतिवार को पराली धुएं की हिस्सेदारी 17.814 फीसदी रही।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। शनिवार को भी हवाएं विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, रविवार और सोमवार को भी हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। रात के समय हल्का कुहासा छाए रहने की आशंका है। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *