झोलाछाप के भरोसे लोग‎ ?

झोलाछाप के भरोसे लोग‎:1500 की आबादी वाले ढोरानी गांव में 600 लोग चिकनगुनिया की चपेट में

खंडवा से 25 किमी दूर ढोरानी गांव में लाेग चिकनगुनिया बीमारी से पीड़ित हैं। 1500 की आबादी वाले इस गांव में 600 से ज्यादा लोग चिकनगुनिया संक्रमित हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से जोड़ों के दर्द से परेशान ग्रामीण झोलाछाप से इलाज करा रहे।

ढोरानी गांव में नवरात्रि पर्व से ग्रामीण बीमार हैं। दीपावली से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खानापूर्ति के लिए दो दिन जांच शिविर लगाया था। इस शिविर में जांच के लिए 11 सैंपल लिए थे। जिसमें 6 मरीजों की रिपोर्ट चिकनगुनिया पॉजिटिव आई है। हालांकि गांव में हर घर में 2 से 3 लोग बीमार हैं।

चिकनगुनिया पॉजिटिव राधेश्याम ने बताया हाथ-पैर के जोड़ दर्द कर रहे हैं। सरकारी दवाई खाने के बाद से खुजली होने लगी। पिछले दो से ढ़ाई महीने से पूरे गांव में परेशानी है। बच्चे से लेकर बूढ़े और महिलाएं सभी परेशान हैं। पीड़ित कमलाबाई ने बताया मेरे हाथ-पैर सूज रहे हैं।

हाथ की मुट्‌ठी बंद नहीं हो पा रही है। बमनगांव के डॉक्टर ने 200-200 रुपए लेकर दवा और इंजेक्शन दिया। बोला कि आराम हो जाएगा। वह गांव में आकर बोतल लगाता है। रात भी दर्द के मारे नींद नहीं आ रही है। सरदार सिंह ने कहा हाथ-पैर के जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या है। गांव में चिकनगुनिया के संक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने बीमारी के डर से त्योहार पर बाहर रहने वाले परिजन-रिश्तेदारों को भी गांव में आने से मना कर दिया।

टीम को गांव में भेजकर कराएंगे जांच चिकनगुनिया के संदिग्ध मरीजों की जानकारी पर ढोरानी गांव में जांच के दो दिन शिविर लगाया था। सोमवार फिर से मरीजों की जांच कराएंगे। -डॉ. एनके सेठिया, सीबीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *