शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना

शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना
पहले शादियों में डीजे चलता था, लेकिन अब ट्रेंड में सूफी बैंड है। ये लोगों को खासा रास आ रहा हैं। वहीं घोड़ी का चलन भी अब पुराना हो गया है, युवा घोड़ी की जगह विंटेज कार, जय-वीरू स्टाइल की बाइक से दमदार एंट्री पसंद कर रहे हैं।
Trend of DJ in wedding: शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमानाविंटेज कार से एंट्री लेते दूल्‍हा व दुल्‍हन।
  1. विंटेज कार में दूल्हे का आगमन
  2. अब लेजर एंट्री भी आ रही पसंद
  3. विंटेज कार घोड़ी की जगह ले रही है

ग्वालियर। विवाह जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे में सभी इसे खास बनाना चाहते हैं। इससे केवल उन्हें ही नहीं बल्कि आने वाले मेहमानों को भी शादी सालों साल याद रहे। पहले शादियों में डीजे चलता था, लेकिन अब ट्रेंड में सूफी बैंड है। ये लोगों को खासा रास आ रहा हैं। वहीं घोड़ी का चलन भी अब पुराना हो गया है, युवा घोड़ी की जगह विंटेज कार, जय-वीरू स्टाइल की बाइक से दमदार एंट्री पसंद कर रहे हैं।

naidunia_image

ब्यूटी पार्लर संचालकों ने भी ब्राइडल मेकअप के लिए अलग-अलग पैकेज निर्धारित किए हैं। दरअसल युवाओं की पसंद और वर्तमान ट्रैंड के हिसाब से वेडिंग प्लानर भी शादियों को खास बनाने का प्रयास करते हैं। उदाहरण के लिए अब रायल एंट्री में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जो लोग घोड़ी की परंपरा को जरूरी मानते हैं, ऐसे युवाओं के लिए रायल एंट्री में अब आगे विंटेज कार चलती है, जबकि पीछे सैनिकों के बीच एक शाही बग्घी में दूल्हा सवार होता है। वहीं कुछ लोग जो बग्घी को पसंद नहीं कर रहे उनके लिए विंटेज कार घोड़ी की जगह लेती है।

पार्लर पर सजने संवरने में वेटिंग

शादी के सीजन में सबसे ज्यादा समय लेने वाला काम होता है, सजने संवरने का, फिर चाहे लड़का तैयार हो या लड़की या उनके दोस्त। पार्लर पर इन दिनों में जबरदस्त वेटिंग होती है। ऐसे में लोगों को आकर्षक रूप से तैयार करने के लिए पार्लर संचालकों ने भी मेकअप के एक से बढ़कर एक काम्बो पैक शुरू किए हैं। इसके साथ ही इन आफर्स को लेकर प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। यही कारण है कि शादी के सीजन में पार्लर संचालकों के पास जबरदस्त वेटिंग चल रही है।

जय-वीरू की स्टाइल में बुलट पर भी आ रहे दूल्हा-दुल्हन
  • जय-वीरु की बाइक भी ट्रैंड में: शोले के जय-वीरू स्टाइल की बाइक भी इस समय ट्रेंड में है। इसमें शानदार बुलट के साथ साइड कार होती है। इसमें दूल्हा-दुल्हन सवार होकर वैवाहिक स्थल पर पहुंचना कुछ अलग ही अनुभव देता है। हालांकि हाल ही में एक नया ट्रेंड खुली जीप से एंट्री का भी है, लेकिन अभी यह अधिक चलन में नहीं है।
  • वर्तमान ट्रैंड रायल एंट्री:-इसमें विंटेज कार के साथ ही सैनिक की वर्दी में लोग साथ में चलते हैं और बग्घी पर दूल्हा सवार होता है।
  • लेजर एंट्री :-इसमें एक लेजर मशीन को गार्डन में ऊपर सेट किया जाता है। दूल्हा, दुल्हन के प्रवेश करते ही लेजर बीम उनके आसपास सर्किल बना लेते हैं। इसके बाद वह स्टेज तक इसी सर्किल में पहुंचते हैं।
  • फायर वर्क्स एंट्री: इसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान हर तरफ आतिशबाजी दिखाई देती है। इसमें स्टेज भी अलग डिजाइन होता है।

विंटेज कार के साथ एंट्री को रायल बनाने के लिए सैनिकों के साथ शाही बग्घी का प्रयोग इन दिनों ट्रैंड में है। इसके अलावा अब लेजर एंट्री का नया ट्रैंड आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन लेजर सर्किल में स्टेज तक पहुंचते हैं। यह बिल्कुल नया है और लोगों को खासा पसंद आ रहा है।

-पंकज उमंग, वैडिंग प्लानर।

इन दिनों जय वीरू अंदाज में बुलट पर एंट्री खासी चलन में है। वहीं फायर वर्क्स के साथ एंट्री भी लोगों को पसंद आ रही है। खास बात ये है कि अब लोग सूफी बैंड की डिमांड विशेष रूप से कर रहे हैं, जिससे विवाह में आए मेहमानों को अलग अनुभव होता है।

-आशीष सोनी, वैडिंग प्लानर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *