UP: आजमगढ़ में लगे पोस्टर- ‘अखिलेश यादव लापता हैं’, लिखा- चुनाव के बाद से हैं गायब

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में उनके लापाता होने के पोस्टर चिपकाए गए हैं. इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने ली है. पोस्टर में जिक्र किया गया है, ”सीएए और एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम महिलाओं पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर अखिलेश यादव क्यों चुप हैं? अखिलेश यादव 2019 के चुनाव के बाद से लापता हैं.”

ये पोस्टर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. पोस्टर के नीचे इसका जिक्र है. अखिलेश यादव के लापता होने को पोस्टर आजमगढ़ शहर के मुसाफिरखाना और कलेक्ट्रेट क्षेत्र में चिपकाए गए हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है. उन्होंने पोस्टर चिपकाने की बात स्वीकार की है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहीं मुस्लिम महिलाओं पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने ही संसदीय क्षेत्र में लोगों के निशाने पर हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा, ”अखिलेश यादव यहां के सांसद और विपक्ष के बड़े नेता होने के बावजूद अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं. पिछले कुछ समय में आजमगढ़ में कई बड़ी घटनाएं हुईं हैं, लेकिन वह चुप हैं.”

Akhilesh Yadav

@yadavakhilesh

हर मंच से गोली की बात करने वाले संवैधानिक मूल्यों की बात कब करेंगे?

शांतिपूर्वक धरना लोगों का संवैधानिक अधिकार है।आज़मगढ़ में पुलिस की बर्बरता ने सभी हदें पार कर दी और मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ!

पार्टी के विधायक और संगठन बिलरियागंज में लोगों की सेवा कर रहे हैं!

View image on Twitter

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में मुस्लिम महिलाओं पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, ”हर मंच से गोली की बात करने वाले संवैधानिक मूल्यों की बात कब करेंगे? शांतिपूर्वक धरना लोगों का संवैधानिक अधिकार है. आजमगढ़ में पुलिस की बर्बरता ने सभी हदें पार कर दीं और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं! पार्टी के विधायक और संगठन बिलरियागंज में लोगों की सेवा कर रहे हैं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *