संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव .. अफसरों की गाड़ियां फूंकी ?

 संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज… अफसरों की गाड़ियां फूंकी
संभल की जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने के दावे के बाद रविवार को दोबारा सर्वे के दौरान भारी हंगामा और पथराव हुआ। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है। 
Tension over survey of Jama Masjid in Sambhal, lathicharge after stone pelting... officers vehicles burnt

संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया। मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद यहां दोबारा सर्वेक्षण के दौरान हंगामा और जमकर पथराव किया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

Tension over survey of Jama Masjid in Sambhal, lathicharge after stone pelting... officers vehicles burnt
सुबह होते ही भड़की भीड़

रविवार सुबह करीब छह बजे संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ एक सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची। इस दौरान कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव की अगुवाई में मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ। जैसे ही मस्जिद पर सर्वे की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिद के बाहर जमा हो गए।
Tension over survey of Jama Masjid in Sambhal, lathicharge after stone pelting... officers vehicles burnt
मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह-सुबह छुट्टी के दिन सर्वे पर आपत्ति जताई। जल्द ही मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और नाराज भीड़ ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बावजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया।
कई पुलिसकर्मी घायल,दागे आंसू गैस के गोले

स्थिति तब और बिगड़ गई जब भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। स्थिति काबू से बाहर होने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

Tension over survey of Jama Masjid in Sambhal, lathicharge after stone pelting... officers vehicles burnt

5 of 8

मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई

पथराव और हंगामे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने जामा मस्जिद के चारों ओर बैरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया है। मौके पर डीएम, एसपी और एडीएम समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। आसपास के थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *