यूपी के मदरसों से गायब हुईं एनसीईआरटी की किताबें ?
पड़ताल: यूपी के मदरसों से गायब हुईं एनसीईआरटी की किताबें, मंत्री के सवाल का विभाग ने अब तक नहीं दिया जवाब
प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों का वितरण नहीं हो रहा है। इसका पाठ्यक्रम भी फिलहाल लागू नहीं है। किताबों के अचानक गायब होने पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर ने नाराजगी जताते हुए अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन करीब ढाई माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया है। सूत्रों की मानें तो एनसीईआरटी की किताबों को अचानक बंद करने से पहले उच्चस्तरीय अनुमोदन भी नहीं लिया गया।
मुझे नहीं दिया गया कोई जवाब
सरकार की मंशा मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की है। मेरे संज्ञान में आया था कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों का वितरण रोक दिया गया। मैंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। करीब ढाई माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है।-ओमप्रकाश राजभर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री