लखनऊ में होगा नोएडा प्राधिकरण की आपत्तियों का निवारण …. 30 हजार करोड़ का घोटाला आया था सामने ?

लखनऊ में होगा नोएडा प्राधिकरण की आपत्तियों का निवारण …
​​​​​​​
सीएजी के सामने रखा जाएंगा 63 के जवाब; सहमति होने पर पीएसी को देंगे जानकारी
नोएडा
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय। - Dainik Bhaskar
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।

ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक, नियोजन आदि विभाग से जुड़े कामकाज पर लगी आपत्तियों को लेकर आज लखनऊ में सीएजी के साथ प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक होगी। इस बैठक में आपसी सहमति से आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

निस्तारित होने वाली आपत्तियों की जानकारी लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक में बताई जाएंगी। हालांकि स्पोर्टस सिटी से जुड़ी किसी भी आपत्ति पर आज चर्चा नहीं होगी। आज सीएजी की बैठक में 63 आपत्तियों पर बातचीत की जाएगी।

प्राधिकरण के कई अधिकारी होंगे शामिल

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्राधिकरण के ओएसडी से लेकर डीजीएम स्तर के कई अधिकारी शामिल होंगे। लोक लेखा समिति ने पिछले महीने भी सुनवाई की थी। जिसमें स्पोर्टस सिटी को लेकर एक जांच कमेटी बनाई थी।

हालांकि इस सुनवाई में ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक और नियोजन की कई आपत्तियों पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। आपत्तियां ज्यादा होने की वजह से ऐसा हुआ था। इसलिए पीएसी ने स्पष्ट कहा था कि प्राधिकरण और सीएजी की टीम आपस में बैठक करके आपत्तियों का निस्तारण करे और जानकारी उपलब्ध कराए।

30 हजार करोड़ का घोटाला आया था सामने

सीएजी आपत्तियों का जवाब देने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों अपनी तैयारी पूरी की है। बता दे सीएजी ने साल 2005 से लेकर 2017 तक प्राधिकरण के कामकाज की जांच की थी। इसमें करीब 30 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था।

इसको लेकर सीएजी ने करीब 200 आपत्तियां लगाई थीं। घोटाले से संबंधित पूरी रिपोर्ट दिसंबर 2021 में विधानसभा में रख दी गई थी। इसके बाद इस मामले में आपत्तियों को लेकर लोक लेखा समिति सुनवाई कर रही है। अब आज इस मामले में फिर से आपत्तियों का निपटारा के लिए बैठक होगी।

63 आपत्तियां पर होगी बातचीत

ग्रुप हाउसिंग के विभाग के कामकाज पर 29 और व्यवसायिक पर 18 आपत्तियां लगाई हुई हैं। इसके अलावा नियोजन और अन्य विभागों की आपत्तियां भी है। जिसको लेकर बैठक होगी। उम्मीद है कि आज होने वाली बैठक में कई आपत्तियों का निवारण कर दिया जाएगा। इसके बाद स्पोर्ट्स सिटी को लेकर आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *