ग्वालियर : रोकिए ये दहशतगर्दी ?

रोकिए ये दहशतगर्दी:मेडिकल स्टोर में कट्टा लेकर घुसे बदमाश, डॉक्टर को क्लीनिक में हिस्ट्रीशीटर ने चाकू दिखाकर घमकाया

शहर के बहोड़ापुर और कंपू इलाके में दो बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक और एक डॉक्टर को उनके चेंबर में घुसकर हथियार दिखाकर लूटने की कोशिश की। दोनों जगह बदमाश लूट में नाकाम रहे तो धमकी देकर भाग गए। बहोड़ापुर लक्ष्मीपुरम में मेडिकल स्टोर में कट्टा लेकर लूट के लिए घुसे बदमाश गल्ले में नगदी न मिलने पर संचालक को धमका कर भाग गए।

घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। संदेही लुटेरों की तलाश की जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस बदमाशों को चिन्हित भी नहीं कर सकी है। इधर, कंपू थाना क्षेत्र के तेली की बजरिया में भी हिस्ट्रीशीटर ने आयुर्वेदिक डॉक्टर के क्लीनिक में चाकू के साथ घुसकर धमकाया और चाकू लेकर दौड़ा भी। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

‘गोली चला देते तो मेरी उठावनी ही हो जाती’

27 नवंबर की रात दो बदमाश दुकान में घुस आए थे। उन्होंने कट्टे के निशाने पर मारपीट की। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। बदमाश गोली चला देते तो मेरी आज उठावनी होती, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मुझे अब दुकान खोलने में डर लग रहा है। वे कुछ भी कर सकते हैं। -राहुल गुप्ता, संचालक मेडिकल स्टोर

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। -जीतेंद्र तोमर, थाना प्रभारी बहोड़ापुर

धमकाने का ऑडियो वायरल… मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाने वाले बदमाश का ऑडियो भी आया है। जिसमें बदमाश राहुल को गाली देता है और बार-बार पूछ रहा है तू गुंडा है का। बादमाशों की बातचीत से समझा जा रहा है कि वह मेडिकल स्टोर संचालक से रंजिश रखने वाले हैं।

‘हिस्ट्रीशीटर चाकू लेकर मुझे मारने के लिए दौड़ा’ मेरा किसी से विवाद नह‌ीं है। हिस्ट्रीशीटर जबरन मेरी क्लीनिक में घुस आया और चाकू मारने की धमकी देने लगा। वह बार-बार जेब में हाथ डाल रहा था, उसके पास चाकू था। मैं उसके हाथ जोड़ता रहा और वह धमकाता रहा। वह रंगदारी में शराब के लिए रुपए मांगा रहा था। दुकान के बाहर बदमाश डॉक्टर के पीछे चाकू लेकर दौड़ा भी। घटना के बाद मैंने पुलिस को शिकायत की। बदमाश ने दूसरे दिन भी उसे धमकाया। मैं हाथ जोड़कर काम चलाने वाले डॉक्टर हूं किसी से भी गलत नहीं बोेलता। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मिली है। -डॉ. केके गुप्ता

डॉक्टर केके गुप्ता को हिस्ट्रीशीटर द्वारा क्लीनिक में घुसकर धमकाने के मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ 28 मामले दर्ज हैं। -अमित शर्मा, थाना प्रभारी कंपू

इन लूट के आरोपी बेसुराग

  1. घाटीगांव में हाइवे पर पुल के पास सेल्समैन को गोली मारकर लूट करने वाले बाइक सवार बदमाश अब भी बेसुराग है। बदमाश लूट के बाद मुरैना की ओर भागे थे।
  2. तीन माह पूर्व पड़ाव क्षेत्र में अस्पताल जा रहे व्यापारी को कट्टे की नौंक पर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर चेन लूट ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी से बदमाशों का रूट ट्रैक किया। चार शहर का नाका से आगे तक बदमाशों के फुटेज मिले, लेकिन लुटेरे नहीं पकड़े गए।
  3. विवि क्षेत्र में इंजीनियर की पत्नी की चेन लूट कर भागे बदमाशों काे 6 माह बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *