UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले!

UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! महाकुंभ मेला बना एक नया जनपद

प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 76वें जिले का गठन किया गया है. चार तहसीलों वाले इस जिले के लिए अलग से डीएम, एसडीएम और तहसीलदार होंगे. इसी प्रकार इस जिले की अपनी पुलिस भी होगी. यह व्यवस्था हर बार महाकुंभ के समय किया जाता है.

UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! महाकुंभ मेला बना एक नया जनपद

महा कुंभ मेलाImage Credit source …

उत्तर प्रदेश में आज से 75 नहीं 76 जिले होंगे. 76वें जिले का गठन रविवार को प्रयागराज जिले की सीमा में से काट कर किया गया है. इस जिले का नाम महाकुंभ मेला जनपद होगा. इस संबंध में प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही ना केवल यह जिला अस्तित्व में आ गया है, बल्कि इसकी बाउंड्रीज भी निर्धारित हो गई हैं. डीएम प्रयागराज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक चार तहसीलों वाले इस जिले में कुल 67 गांव होंगे.

उत्तर प्रदेश का 76वां जिला

ऐसे हालात में हर बार महाकुंभ के समय इस नए शहर को जिला घोषित करते हुए यहां के लिए अलग से जिला मजिस्ट्रेट के अलावा उपजिला अधिकारी और तहसीलदारों की नियुक्ति की जाती है. इसी प्रकार इस जिले के लिए अलग से एसएसपी भी नियुक्त किया जाता है. इसी क्रम में जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ को देखते हुए नए जिले का गठन किया गया है. इस नए जिले की संख्या 76वीं होगी. इसे कुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा.

डीएम की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इस जिले में 4 तहसीलें होंगी. इनमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील शामिल है. अभी तक यह तहसीलें प्रयागराज जनपद में आती थीं. इसी प्रकार इस जिले की अपनी पुलिस भी होगी. इस पुलिस का मुखिया एसएसपी होगा और उसके अंडर में दो या तीन एडिशनल एसपी एवं सर्किलवार सीओ की तैनाती होगी. डीएम के आदेश के मुताबिक इस जिले का गठन तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *