Myntra ने की zepto को टक्कर देने की तैयारी ?

Myntra ने की zepto को टक्कर देने की तैयारी, 30 मिनट में घर पर डिलीवर करेगी ये सामान

Myntra क्विक कॉमर्स में प्रवेश करने वाले पहले फैशन और जीवनशैली केंद्रित ब्रांडों में से एक बन गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एम-नाऊ 30 मिनट से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचाएगा.

Myntra ने की zepto को टक्कर देने की तैयारी, 30 मिनट में घर पर डिलीवर करेगी ये सामान

M-Now प्‍लेटफॉर्म

फैशन और जीवनशैली से जुड़े उत्पादों के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra ने गुरुवार को अपनी ‘क्विक कॉमर्स’ सेवा M-Now की शुरुआत की. इसके साथ ही कंपनी ने 30 मिनट में डिलीवरी का वादा किया है. ‘क्विक कॉमर्स’ सेवा M-Now का मुकाबला Zepto और Blinkit जैसी कंपनियों से होगा. जो इस सेगमेंट में पहले से काबिज हैं.

30 मिनट होगी डिलीवरीसीईओ नंदिता सिन्हा ने कहा, ”हम उपभोक्ता के जीवन से इस दुविधा को दूर करना चाहते थे.” उन्होंने सेवा की रफ्तार और उत्पादों की विविधता पर ध्यान देने की बात कही. इससे मिंत्रा क्विक कॉमर्स में प्रवेश करने वाले पहले फैशन और जीवनशैली केंद्रित ब्रांडों में से एक बन गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एम-नाऊ 30 मिनट से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचाएगा.

ग्राहकों को एम-नाऊ पर वेरो मोडा, मैंगो, टॉमी हिलफिगर, लेवी, ओनली, ओलाप्लेक्स, डायसन, अरमानी एक्सचेंज, फॉसिल, कैसो, मोकोबारा, हुडा ब्यूटी, मैक, बॉबी ब्राउन और एस्टी लॉडर सहित कई वैश्विक ब्रांडों तक पहुंच मिलेगी. फिलहाल ये सर्विस बेंगलुरु में उपलब्ध है जो जल्द ही देशभर में अपनी सर्विस शुरू करने वाली है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *