अग्रित पत्रिका संवाद : जर्जर सड़कें, सीवर-स्ट्रीट लाइट की कमी रोक रही विकास की गति !

  अग्रित पत्रिका संवाद     : जर्जर सड़कें, सीवर-स्ट्रीट लाइट की कमी रोक रही विकास की गति, कारोबारियों ने बताईं परेशानियां

कारोबारियों का कहना है कि यहां अक्सर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है। इससे औद्योगिक इकाइयों में आग लगने का डर बना रहता है। कारोबारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह इन मामलों को लेकर जिम्मेदार एजेंसी व विभागों के पास रख चुके हैं, लेकिन किसी ने भी अब तक इन समस्याओं को नहीं दूर किया है।
,,,,,,,, संवाद के दौरान अपनी अपनी समस्या बताते व्यापारी  ….

शाहदरा के नॉर्थ ऑफ जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र की पहचान टूटी सड़कें, ढलाव घर, तारों का जंजाल व ओवर फ्लो सीवर बन गई है। यही नहीं, यहां स्ट्रीट लाइट की भी समस्या है। इससे रात के समय ट्रकों का आना मुश्किल हो जाता है। 

ऐसे में यहां से गुजरने वाले कारोबारी और लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यह बातें बृहस्पतिवार को शाहदरा के औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारियों ने अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में रखीं। आलम यह है कि औद्योगिक क्षेत्र लंबे समय से विकास की राह ताक रहा है। यहां के कारोबारियों का कहना है कि अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि औद्योगिक क्षेत्र डीडीए, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) या किस विभाग के अंतर्गत है। ऐसे में कोई भी विभाग यहां की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा है। 
कारोबारियों का कहना है कि यहां अक्सर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है। इससे औद्योगिक इकाइयों में आग लगने का डर बना रहता है। कारोबारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह इन मामलों को लेकर जिम्मेदार एजेंसी व विभागों के पास रख चुके हैं, लेकिन किसी ने भी अब तक इन समस्याओं को नहीं दूर किया है। शाहदरा के नॉर्थ ऑफ जीटी रोड औद्योगिक एसोसिएशन का कहना है कि इस औद्योगिक क्षेत्र में घुसते ही गलियों से लेकर सड़के तक जर्जर हैं। इससे सामान की लोडिंग-अनलोडिंग में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस औद्योगिक क्षेत्र में करीब 500 से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं। इनमें अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली हैं।सड़कों की स्थिति इस कदर खराब है कि दो पहिया से लेकर ट्रक चालक भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसे लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  महासचिव, शाहदरा नॉर्थ ऑफ जीटी रोड औद्योगिक एसोसिएशन

यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। असामाजिक तत्व इन कूड़े के ढेर में आग लगा देते हैं। इससे आग लगने की आशंका रहती है। -, सदस्य शाहदरा नॉर्थ ऑफ जीटी रोड औद्योगिक एसोसिएशन

स्ट्रीट लाइट नहीं होने से उद्योग पर भी प्रभाव पड़ता है। यहां आए दिन वारदातें होती हैं। इस पर सरकार व जिम्मेदार को ध्यान देने चाहिए। कारोबारी, शाहदरा नॉर्थ ऑफ औद्योगिक क्षेत्र 

यहां सड़कों और सीवर की स्थिति बेहद खराब है। इससे यातायात में परेशानी होती है। इससे उद्यमी परेशान हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं। -, सदस्य शाहदरा नॉर्थ ऑफ जीटी रोड औद्योगिक एसोसिएशन

यहां स्ट्रीट लाइट की बड़ी समस्या है। शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इससे महिला सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है। , सदस्य, शाहदरा नॉर्थ ऑफ जीटी रोड औद्योगिक एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *