कौन हैं Nikita Singhania? जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर मचा है बवाल ?

कौन हैं Nikita Singhania? जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर मचा है बवाल, लोग उतार रहे गुस्सा

Bengaluru Engineer Suicide Case: बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. जैसे ही उनका 24 पन्नों का सुसाइड नोट वायरल हुआ, पढ़कर हर कोई शॉक्ड रह गया. इसके बाद मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया के खिलाफ गुस्से वाली पोस्ट लिखने लगे.

कौन हैं Nikita Singhania? जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर मचा है बवाल, लोग उतार रहे गुस्सा

निकिता सिंघानिया मृतक अतुल सुभाष की पत्नी हैंImage Credit source: Social Media

सोशल मीडिया पर मंगलवार की शाम से निकिता सिंघानिया नाम की एक महिला को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. एक्स (पहले ट्विटर) पर हैशटैग #NikitaSinghania से लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. लोग इस महिला पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जिसे जो मन में आ रहा है, वो लिखकर पोस्ट कर रहा है. आखिर कौन हैं निकिता सिंघानिया, जिन पर लोग इतना गुस्सा उतार रहे हैं.

निकिता 34 वर्षीय उस एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी हैं, जिन्होंने बीते सोमवार को खुदकुशी कर ली. बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले सुभाष अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इस कदर तंग आ गए कि उन्होंने रविवार देर रात एक घंटे 21 मिनट और 46 सेकंड का वीडियो बनाकर अपने परिचितों को वॉट्सऐप और ईमेल किया. फिर मराठाहल्ली स्थित अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी.

इंजीनियर ने 24 पन्नों का नोट लिखकर दे दी जानसुभाष ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता के टॉर्चर की पूरी कहानी बयां की है. जैसे ही यह कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई. एक्स पर #NikitaSinghania, #JusticeForAtulSubhash, #Divorce और Dowry जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे. इंजीनियर के सुसाइड मामले से लोगों में इस कदर नाराजगी है कि वे निकिता के बारे में जो भी मन में आ रहा है, वो लिख रहे हैं.

 

 

 

 

निकिता ने दर्ज करवा रखे थे 9 केसउत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वालीं निकिता ने अपने पति सुभाष के खिलाफ कुल 9 केस दर्ज करवाए थे. आरोप है कि सेटलमेंट के नाम पर निकिता उनसे 3 करोड़ रुपयों की डिमांड कर रही थीं. 2019 में दोनों की शादी हुई थी. निकिता दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं. वह एसेंचर कंपनी में काम करती हैं. इस मामले के बाद एसेंचर ने अपने एक्स अकाउंट को प्रोटेक्ट कर लिया है, ताकि कोई कमेंट न कर सके.

सुभाष एआई इंजीनियर होने के साथ ही कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर भी थे. लोग यह सोचकर शॉक्ड हैं कि कैसे एक अच्छी-खासी लाइफ जी रहा व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना मजबूर हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *