सेंट्रल जोन और ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस ने 31 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें अवैध खनन में लिप्त गिरोह के 19 बदमाश भी शामिल है।ईकोटेक-1 कोतवाली ने यमुना नदी के तटबंध को क्षति पहुंचाने, अवैध खनन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में सरगना सतीश उर्फ सते, नगेश उर्फ नाग्गे, बबली, इन्द्र उर्फ इन्दर, दीपक, विजयपाल, अमित, नरेन्द्र उर्फ निदर, देवेन्द, पम्मी, संजय, रवि उर्फ माती, रिंकू, राहुल, राजेश, रोहित, श्याम सिंह उर्फ पोले, टीकू, धनंजय शामिल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कार्यों से सरकार की प्राथमिक योजनाएं प्रभावित हुईं। इसके अलावा क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल व्याप्त था और आम जनता गैंग के खिलाफ रिपोर्ट या शिकायत करने से हिचक रही थी।
असलहों के बल पर डकैती और लूटपाट करने वाले नौ बदमाशों खिलाफ कार्रवाई
बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने संगठित गिरोह के नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरोह के सरगना निखिल और उसके साथियों पर डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर अपराधों का आरोप है। गिरोह का नेतृत्व निखिल निवासी कासना करता है। गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य लोकेश निवासी जौनीपुर दनकौर, रोहित निवासी मेवात हरियाणा, सोनू उर्फ सोहनपाल निवासी सकरपुर दनकौर, सुकेश, राजू, कपिल उर्फ गब्बर निवासी काकोड़ बुलंदशहर, गौरव निवासी फलैदा रबुपुरा और जीत लहरी एच्छर बीटा-2 के निवासी हैं।
गिरोह ने जिले में डर और आतंक का माहौल बना रखा था। यह गिरोह अवैध असलहों के बल पर डकैती और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्यों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इनमें से निखिल पर आईपीसी की धारा-395, 412, 120बी के तहत कई मामले दर्ज हैं। अन्य सदस्यों के खिलाफ भी हथियार अधिनियम, चोरी और डकैती के कई मामले लंबित हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को दबिश देकर गिरफ्तार किया था। उनके पास से चार तमंचे, आठ कारतूस, एक चाकू, एक कार, एक बैग और एक जियो वाई-फाई डिवाइस बरामद हुई थी।
सरगना समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई
सूरजपुर कोतवाली ने सक्रिय सुसंगठित गिरोह के तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरोह का सरगना रजनीकांत है। गिरोह में उसके दो अन्य साथी विनय निवासी और आदित्यपाल शामिल भी हैं। तीनों अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह क्षेत्र में बाइक चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देकर अवैध संपत्ति अर्जित करता है। गिरोह के सदस्यों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सरगना रजनीकांत और उसके सहयोगियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधों की सूची तैयार की गई है, जिसमें चोरी, धोखाधड़ी और संपत्ति से जुड़े अन्य मामले शामिल हैं।