मप्र में1659 थाने में लगाए गए 14,570 CCTV ?

कोर्ट में डीजीपी ने किया दावा ….
मप्र में1659 थाने में लगाए गए 14,570 CCTV, बोले- इंस्टालेशन का काम पूरा हो गया

मप्र में कुल 1659 पुलिस थाने और आउटपोस्ट हैं, जिनमें 14570 सीसीटीवी लगे हैं। मप्र के डीजीपी कैलाश मकवाना ने हाई कोर्ट में जवाब पेश करते हुए बताया कि 2023 में ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में कैमरा इंस्टालेशन का काम पूरा हो गया।

वहीं, मुरैना एसपी समीर सौरभ ने जिले के 28 थानों में 353 सीसीटीवी लगे हैं। उन्होंने बताया कि 24 कैमरे काम नहीं कर रहे, जिनको लेकर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कैमरे के साथ जो यूपीएस लगाए हैं। उनमें कुछ का बैकअप नहीं मिल पा रहा। पुलिस थाना सबलगढ़ में 16 जून को सुबह 9:30से दोपहर 2 बजे तक शॉर्ट सर्किट के कारण लाइट नहीं थी। इसलिए फुटेज नहीं मिल रहे हैं।

ये है मामला

17 जून 2024 को सबलगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की। दोनों के खिलाफ 16 जून 2024 को महेंद्र सिंह सिकरवार ने ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी करने का आरोप लगाया। जबकि अमरलाल रावत का दावा है कि महेंद्र सिंह उसकी जमीन पर लगे पेड़ काट रहा था। जब अमरलाल थाने गया तो पुलिस ने उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं की।

वहीं एएसआई पंचम सिंह ने महेंद्र सिंह के साथ मिलकर उन्हीं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज की। उनके द्वारा 16 व 17 जून को पुलिस थाना सबलगढ़ के फुटेज आरटीआई से मांगे गए तो 17 जून के कुछ फुटेज दिए, जबकि 16 जून के फुटेज नहीं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *