क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली …. रेप और किडनैपिंग के आंकड़े ?

दिल्ली में महिलाओं को लुभाने की कोशिश, पहले जान लीजिए रेप और किडनैपिंग के आंकड़े

दिल्ली के विधानसभा चुनावों में पार्टियों का फोकस महिलाओं पर है. उनके लिए कई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है. हालांकि, दिल्ली के क्राइम ग्राफ को देखें तो महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस लगातार बढ़े हैं

दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली के इस चुनाव दंगल में महिलाएं फोकस में हैं. उनको लेकर एक से एक घोषणाएं की जा रही हैं. इतना ही नहीं चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने सीएम के तौर पर आतिशी जैसे फायरब्रांड चेहरे को आगे करके साफ संकेत दे दिया कि इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका क्या होगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को लेकर महिला सम्मान योजना की भी घोषणा की. इसके तहत अभी 1000 और चुनाव के बाद 2100 रुपये हर महीने उनके खाते में डाले जाएंगे. 

हालांकि, दिल्ली के क्राइम ग्राफ को देखें तो महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़े हैं. राजधानी होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदार केंद्र सरकार की है. ऐसे में दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार केंद्र सरकार को घेरती रहती है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में दिल्ली टॉप पर थी. 

मेट्रो सिटी में टॉप पर नेशनल कैपिटल

एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक, दिल्ली में हर साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं. 2021 में राजधानी दिल्ली महिलाओं के खिलाफ 13,982 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि, 2022 में इन ममालों में 14,158 मामलों के साथ 1.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. 19 मेट्रो सिटीज में दिल्ली टॉप पर थी. दिल्ली के बाद दूसरा नंबर मंबई का था, जहां 6,176 मामले दर्ज हुए थे. इसके बाद बेंगलुरू था, जहां 3,924 मामले सामने आए थे. वहीं 2020 में राजधानी दिल्ली में 9,782 के दर्ज किए गए थे. 

क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के मुताबिक, 2022 में दिल्ली में 1204 रेप केस दर्ज हुए थे. वहीं दहेज प्रथा से रिलेटेट 129 केस सामने आए थे. पांच केस एसिट अटैक के सामने आए थे और 2022 में ही 3909 केस महिलाओं की किडनैपिंग के सामने आए थे. 

कांग्रेस ने भी किया बड़ा ऐलान 

दिल्ली में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कर्नाटक मॉडल की तर्ज पर प्यारी दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है. बता दें, आम आदमी पार्टी महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा कर चुकी हैं. अब अब सभी की नजरें बीजेपी की तरफ हैं. माना जा रहा है कि लाडली बहन योजना की तर्ज पर दिल्ली में बीजेपी भी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *