ग्वालियर : इवे पर टेक्नोलॉजी से पकड़े जाएंगे रेत-गिट्टी व पत्थर के वाहन, तीन तरह के कैमरों से निगरानी

डिजिटल चेकिंग चौकियां:हाइवे पर टेक्नोलॉजी से पकड़े जाएंगे रेत-गिट्टी व पत्थर के वाहन, तीन तरह के कैमरों से निगरानी
  • आरईएफडी सिस्टम लगेगा, जिससे स्कैन होगा मटेरियल

खदानों से बिना रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के साथ रेत, गिट्टी एवं पत्थर लेकर निकलने वाले वाहनों को अब हाइवे पर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पकड़ा जाएगा। इसके लिए खनिज विभाग द्वारा मानव रहित डिजिटल चेकिंग चौकियां स्थापित की जा रही हैं। इन चौकियों पर स्टाफ नहीं, बल्कि हाइटेक कैमरे और दूसरे ऐसे सिस्टम तैनात किए जाएंगे। जो कि ओवरलोडिंग, बिना रॉयल्टी आदि के वाहनों की पहचान कर उनके जुर्माना चालान बनाएंगे।

ग्वालियर में इन चौकियों के लिए 2 हाइवे चिन्हित किए गए हैं। जिनमें एक है डबरा-झांसी बायपास पर अडूपुरा और दूसरा दंदरौआ रोड पर बिजौली में। इन दोनों हाइवे पर डबरा, भितरवार, बिलौआ, डरमन पाली, बिजौली, पारसेन आदि क्षेत्रों से आने वाले रेत, गिट्टी, पत्थर की गाड़ियों पर निगाह रखी जा सकेगी।

जानकारी के अनुसार चौकियों पर लगने वाले कैमरे गाड़ी के नंबर को स्कैन करेंगे। जिससे ये पता चल सकेगा कि उक्त वाहन के नंबर की रॉयल्टी रसीद कटी है या नहीं। साथ ही गाड़ी में भरे मटेरियल को भी कैमरे स्कैन करेंगे और गाड़ी नंबर से उसकी भराव क्षमता जांचकर ये पता करेंगे कि उसमें मटेरियल अंडरलोड है या फिर आेवरलोड। उस हिसाब से फिर चालान बनेंगे।

ऐसी होंगी हाइटेक चौकियां गेंट्री बनाकर उस पर एएनपीआर कैमरे, सर्विलांस कैमरे, पीटीजेड कैमरे और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरआईएफडी) रीडर लगाए जाएंगे। इनके जरिए गाड़ियों के नंबर एवं उनमें भरा मटेरियल स्कैन होगा। इस सिस्टम के लिए हर चौकी पर सोलर पैनल और बैटरी भी लगाई जाएंगी। ताकि, बिजली सप्लाई बंद होने पर भी ये सिस्टम निरंतर काम कर सके। यह दिन और रात में एक जैसा काम करेगा।

ग्वालियर में 2 मानव रहित चौकियां स्थापति होंगी

ग्वालियर जिले में 2 हाइवे पर मानवरहित चौकियां स्थापित करने की तैयारी चल रही है। जिनमें हाइटेक उपकरण लगाए जाएंगे। इनके जरिए बिना रॉयल्टी एवं ओवरलोडिंग वाले खनिज मटेरियल वाहनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इससे जिले में अवैध खनन में लगे वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राजस्व भी बढ़ सकेगा। – प्रदीप भूरिया, जिला खनिज अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *