बच्चों के साथ पूरी तरह एकाग्र होकर समय बिताएं ?

बच्चों के साथ पूरी तरह एकाग्र होकर समय बिताएं

हम सबके जीवन में सोशल मीडिया इस कदर पसर गया है कि बच्चों को इस मायाजाल से बचाना कठिन लगने लगा है। तीन घंटे से ऊपर यदि कोई सोशल मीडिया पर वक्त बिताता है, तो वो बहुत खतरनाक है। बालमन और किशोरमन पर इसका असर उनके भविष्य को विकृत करेगा। अब इसका निदान मनोवैज्ञानिकों ने ये निकाला है कि जो माता-पिता बच्चों के साथ समय बिताते समय एकाग्र होंगे, उन बच्चों पर माता-पिता की उपस्थिति का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ऐसे बच्चे सोशल-मीडिया के दुष्प्रभाव से जल्दी बचेंगे। इसलिए जब भी बच्चों के साथ बैठें, तो बहुत एकाग्र रहें। क्योंकि जिसने भी एकाग्रता साधी उसके वचनों-उपस्थिति में एक अज्ञात शक्ति आ जाती है। ऐसे माता-पिता यदि कोई विचार भी व्यक्त करेंगे, तो वो शक्ति उनके शब्दों में उतर जाएगी और बच्चे उससे प्रभावित होंगे। इसलिए बच्चों को सोशल मीडिया के प्रभाव से बचाना चाहते हैं, तो बच्चों से आपके रिश्ते अपनापन लिए हों। समय के मामले में पूरी तरह से समर्पित होकर उनके साथ बैठें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *