ग्वालियर के समर गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा …लोकल युवक-युवतियों को एक-एक घंटे के लिए देते थे रूम !
ग्वालियर में बहुचर्चित मसाज पॉर्लर के नाम पर सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस ने अब मसाज पॉर्लर के साथ ही होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में पड़ताल करना शुरू कर दिया है। बीते रोज मुरार थाना पुलिस को एक गेस्ट हाउस में चेकिंग के दौरान अनैतिक गतिविधियों का संचालन होता मिला।
यहां का रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि लोकल युवक व युवतियां यहां पर आते थे और मात्र एक-एक घंटे के लिए रूम किराए पर लेते थे। इसका पता चलते ही पुलिस ने गेस्ट हाउस मैनेजर व एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि थाना क्षेत्र में चल रहे होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में एसआई नरेन्द्र सिंह सिसौदिया,आरक्षक योगेन्द्र सिंह व थाने के अन्य बल के साथ सर्चिंग अभियान शुरू किया था। पुलिस टीम जब चेक करते हुए सीपी कॉलोनी में चल रहे समर गेस्ट हाउस पहुंची तो यहां पर गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
ग्राहकों को कम समय के लिए देते थे रूम
पुलिस को वहां के एंट्री रजिस्टर से पता चला कि वहां पर रूम किराए पर लेने वाले बहुत ही कम समय के लिए कमरा किराए पर लेते थे और अधिकतर रूम लेने वालों ने मात्र एक घंटे के लिए रूम लिया था। जब कमरा किराए पर लेने वालों की जानकारी के लिए उनसे आधार कार्ड व अन्य पहचान के दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर विनय प्रताप सिंह तोमर पुत्र राजकरन सिंह तोमर, निवासी सीपी कॉलोनी और कर्मचारी प्रियांक उर्फ रोनी सिकरवार निवासी एसएलपी कॉलोनी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
मैनेजर और कर्मचारी से पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए मुरार थाना सर्किल के सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि थाना क्षेत्र में अनैतिक कृत्य करने वालों के खिलाफ पुलिस अफसरों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। जहां पर भी गलत कार्रवाई का पता चलेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गेस्ट हाउस के मैनेजर और कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी।