भोपाल : कलेक्टर के आदेश पर 34 कॉलोनियों पर हुई थी एफआईआर ?
शहर की 34 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महीने पहले एफआईआर करा चुका है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई थी। उसके बाद उन्होंने जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह को एक महीने के अंदर इनका अधिग्रहण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, कॉलोनियों को न तो अधिकृत किया गया और न किसी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई।
इस कारण कलेक्टर ने दूसरी बार सीईओ सिंह को गुरुवार देर शाम पत्र जारी किया है। कुछ और कॉलोनियों को नोटिस भेजे गए हैं। अब नोटिस भेजने वाली कॉलोनियों की संख्या 85 हो गई है। नए सर्वे में 150 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया है।
इनका होना है अधिग्रहण: कुराना की 13, छावनी पठार की 6, सिंकदराबाद, पिपलिया बेरखेड़ी और थुआखेड़ा की 2-2, सुरैया नगर, कालापानी, कोटरा, सेवनिया ओंकारा, कान्हासैया, अरेड़ी, कोलुआखुर्द, शोभापुर जहेज और खंड़ाबड़ की एक-एक कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों का अधिग्रहण होने के बाद ही रजिस्ट्री हो पाएगी।
दोबारा निर्देश दिए गए हैं जिन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एफआईआर कराई है, जिला पंचायत सीईओ को उनका अधिग्रहण करने के निर्देश एक महीने पहले दिए थे। अब तक उस पर काम नहीं हुआ है। उन्हें दूसरी बार पत्र जारी कर जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। -कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर