अग्रित पत्रिका -…… वर्ल्ड स्कूल का संयुक्त आयोजन .. द वर्व एक्टिविटी’ शहर के टेलेंट को मिलेगा मंच

अग्रित पत्रिका -…… वर्ल्ड स्कूल का संयुक्त आयोजन
‘द वर्व एक्टिविटी’ 9 फरवरी को, शहर के टेलेंट को मिलेगा मंच; 100% स्कॉलरशिप
इस QR कोड का स्कैन कर बच्चे एक्टिविटी में ले सकते हैं भाग…

ग्वालियर में बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को मंच देने और उन्हें बेहतर व क्वालिटी एजुकेशन देकर उनके सुनहरे भविष्य की संकल्पना को साकार करने के लिए दैनिक भास्कर ने आदित्य वर्ल्ड स्कूल के साथ मिलकर “द वर्व एक्टिविटी” का आयोजन किया है। यह आयोजन 9 फरवरी को होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत स्कॉलरशिप टेस्ट के साथ विभिन्न आयु वर्ग के लिए कई फन एक्टिविटीज और कॉम्पिटिशन होंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल में एडमिशन लेने पर 100% तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इसके साथ ही विभिन्न कैटेगरीज के विजेताओं को लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, नोटबुक और किंडल जैसे शानदार इनाम भी दिए जाएंगे। बच्चों के लिए अन्य विशेष गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है, ताकि वे देश-विदेश में शहर का नाम रोशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए QR कोड स्कैन करें

अग्रित पत्रिका और ….वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित “द वर्व एक्टिविटी” में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। प्रतिभागी यहां दिए गए QR कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 84……79 और 91…….76 पर भी संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

स्कॉलरशिप टेस्ट और कॉम्पीटिशन: ढेरों इनाम

“द वर्व एक्टिविटी” में 9 फरवरी को सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में बच्चों की वर्तमान कक्षा के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे, जो मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के प्रारूप में होंगे। इसके बाद तीन आयु वर्गों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। ये कार्यक्रम नैनागिर बायपास स्थित आदित्य वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किए जाएंगे।

तीन आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं

  • इस कार्यक्रम में 4-13 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं।
  • 4-6 वर्ष: कलरिंग और ड्रॉइंग प्रतियोगिता, जिसमें बच्चे अपनी रचनात्मकता को कैनवास पर उकेरेंगे। साथ ही स्टोरी टेलिंग और राइम प्रतियोगिताओं में बच्चे अपना हुनर दिखा सकेंगे।
  • 7-10 वर्ष: पोस्टर मेकिंग और पब्लिक स्पीकिंग चैलेंज प्रतियोगिताएं होंगी। फायरलेस कुकिंग चैलेंज में बच्चों के साथ उनकी माताएं भी भाग ले सकेंगी।
  • 10-13 वर्ष: आईडिया पिच प्रतियोगिता, पब्लिक स्पीकिंग और “ट्रेजर्स फ्रॉम ट्रैश” जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *