CGST की टीम ने जब्त की 12 करोड़ की सुपारी !

CGST की टीम ने जब्त की 12 करोड़ की सुपारी:बैरसिया रोड पर गोदाम में छापा मारा; 4500 बोरियों में भरी मिली 310 टन सुपारी
भोपाल के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारा गया। - Dainik Bhaskar
भोपाल के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारा गया।

भोपाल सीजीएसटी की टीम ने मंगलवार को राजधानी के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारकर 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की है। यह सुपारी साढ़े चार हजार बोरियों में छिपाकर गोदाम में रखी गई थी। सूचना के आधार पर पहुंची सीजीएसटी की टीम ने गोदाम में रखी सुपारी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, गोपनीय सूचना के आधार पर की गई जांच के बाद शुरुआती आकलन में जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए आंकी गई है, जो इससे भी अधिक हो सकती है। बैरसिया रोड स्थित यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं है और यहां रखी गई सुपारी के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जब्त सुपारी की कुल मात्रा 310 टन है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *