MP में 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट !
मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को 982.3 करोड़ रुपए की लागत से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत री-डेवलप किया जाना है। इनमें भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशन भी शामिल हैं, जो मार्च तक तैयार हो जाएंगे। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि मार्च तक इन स्टेशनों पर विकास कार्य पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
भोपाल मंडल के 15 स्टेशनों में संत हिरदाराम नगर, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़, सांची, शाजापुर, खिरकिया, बनापुरा, इटारसी, नर्मदापुरम, गुना, हरदा और शिवपुरी शामिल हैं।

स्टेशनों पर ये सुविधाएं दी जाएंगी
- लिफ्ट और एसकेलेटर
- एग्जीक्यूटिव लाउंज
- वेटिंग एरिया
- शॉपिंग जोन और फूड कोर्ट
- किड्स गेमिंग जोन
- दिव्यांगजन सुविधाएं
- बेहतर पार्किंग
- सीसीटीवी से मॉनिटरिंग
- फ्री वाई-फाई
- दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट
- बेहतर लाइटिंग
- ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग
- रेलवे स्टेशन को मेट्रो और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा
ऐसे दिखेंगे भोपाल रेल मंडल के स्टेशन…









खजुराहो स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, 260 करोड़ खर्च होंगे
खजुराहो शहर के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। अकेले 260 करोड़ रुपए का बजट इसके लिए रखा है। खजुराहो के साथ ही कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन भी री-डेवलप होंगे। री-डेवलपमेंट डेढ़ साल में पूरा होने की संभावना है।