जनवरी में इंदौर का क्राइम मैप !
जनवरी में इंदौर का क्राइम मैप:कुल 1410 अपराध; 317 एक्सीडेंट में 24 लोगों ने जान गंवाई, 290 वाहन चोरी, 3 हत्या और 7 हत्या के प्रयास, 6 लूट भी हुई

- नाबालिग बच्चे-बच्चियों के अपहरण के 71 मामले आए
शहर में जनवरी माह में 35 थानों में कुल 1410 अपराध दर्ज हुए। इनमें 754 संगीन अपराध रहे। जनवरी माह में सर्वाधिक 317 एक्सीडेंट शहर में हुए। इनमें 24 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 180 लोग अंग भंग होकर घायल हुए हैं।
वाहन चोरी में भी ये माह अव्वल रहा। करीब 290 गाड़ियां चोरी हुईं। इनकी रिपोर्ट दर्ज है। पूरे महीने में 3 हत्या की वारदातें और 7 हत्या के प्रयास के मामले भी सामने आए। लूट और झपटमारी की 6 घटनाएं रहीं। वहीं नाबालिग बच्चे-बच्चियों के अपहरण के 71 मामले सामने आए। 15 दुष्कर्म की घटनाएं भी दर्ज की गईं।
