पढ़ाई के लिए स्कूलों/ विद्यार्थियो के यहां आप लगवा सकते ब्रॉडबैंड
बीएसएनएल ने वंचित विद्यार्थियों के लिए डिजिटल रूप से दान देने की नई योजना लागू की है। जिस तरह पैसे, वस्त्र एवं भोजन माध्यम से हम दान देते हैं, उसी तरह बीएसएनएल ने डिजिटल दान की अनूठी योजना प्रस्तुत की है। इस विद्यामित्रम योजना के तहत किसी भी स्कूल अथवा विद्यार्थी के घर में दानदाता अपनी ओर से रियायती ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा सकता है।
टेलीफोन सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया इस योजना के तहत दानदाता 11 हजार रुपए देकर तीन ब्रॉडबैंड कनेक्शन (एफटीटीएच) एक वर्ष के लिए किसी भी स्कूल/विद्यार्थी के घर में लगवा सकता है। कनेक्शन लगाने से लेकर रखरखाव तक की जिम्मेदारी बीएसएनएल की रहेगी। इसी तरह 6 स्कूल/ विद्यार्थी के लिए 21 हजार रुपए वर्षभर के लिए दानदाता को एकमुश्त जमा करना होंगे। इंदौर के वरिष्ठ दानदाता इस योजना में वंचित बच्चों को विद्या अध्ययन के लिए सहयोग कर सकते हैं।