यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी … बोनी कपूर की कंपनी को 5 तरह के लैंड यूज की मंजूरी !

यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी को बड़ी सफलता:बोनी कपूर की कंपनी को 5 तरह के लैंड यूज की मंजूरी, कल जमा होगा लेआउट प्लान

ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को एक बड़ी सफलता मिली है। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को यमुना प्राधिकरण से पांच प्रकार के लैंड यूज की मंजूरी मिल गई है। इसमें कमर्शियल, बैंकलोड, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, ग्रीनरी और विलेज शामिल हैं।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोनी कपूर की कंपनी बुधवार को विस्तृत लेआउट प्लान जमा करेगी। इस लेआउट में स्पष्ट किया जाएगा कि किस स्थान पर कौन सी बिल्डिंग बनेगी, शूटिंग एरिया कहां होगा, ग्रुप हाउसिंग और विला की स्थिति क्या होगी।

यमुना सिटी के सेक्टर 21 में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी का कुल क्षेत्रफल 1000 एकड़ है, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ जमीन का कब्जा दिया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, लेआउट जमा होने के एक-दो दिन में ही इसका अनुमोदन कर दिया जाएगा। महाकुंभ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राज्य में फिल्म निर्माण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *