होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट जमीन में गाड़ देंगे ?

होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट जमीन में गाड़ देंगे… रांची SSP ने दी चेतावनी

रांची एसएसपी ने होली पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कढ़े शब्दों में कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर होली के दौरान जान बूझकर बदमाशी करता है, शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे.

होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट जमीन में गाड़ देंगे... रांची SSP ने दी चेतावनी

एएसपी चंदन कुमार सिंहा

पूरे देश में होली का उत्सव शुरू हो गया है. रंग और गुलाल वाली होली 14 मार्च यानी शुक्रवार की खेली जाएगी. त्योहार को शांति से मनाने के लिए झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस सख्त हो गई है. अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी रांची भी एक्शन मोड़ में हैं. उन्होंने उपद्रवियों पर सख्ती से निपटने को कहा है. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर होली के दौरान जान बूझकर बदमाशी करता है, शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे.

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिंहा अपने तेज तर्रार तेवरों के रूप में जाने जाते हैं. इस बार उपद्रवियों की दी गई उनकी चेतावनी चर्चा में बनी हुई है. होली के उपलक्ष्य में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ है. एसएसपी की उपद्रवियों को चेतावनी देने वाले बयान की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अराजकता फैलाने वालों पर रखें नजरहोली को लेकर रांची के समाहरणालय परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एसएसपी चंदन कुमार सिंहा मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने उपद्रवी और शरारती तत्व पर कढ़ाई से निपटने की बात कही. इस बीच उन्होंने शांति समिति के लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को अराजकतत्वों पर नजर रखने की जरूरत है. ऐसे लोग समाज में अराजकता फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को रोकना हम सब का दायित्व है.

जमीन के 10 फीट नीचे गाड़ देंगे-एसएसपीएसएसपी ने कहा किजो लोग जानबूझकर हुड़दंग कर होली में अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे, ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें. उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि प्रशासन ऐसे उपद्रवी और शरारती तत्वों को जमीन के 10 फीट नीचे गाड़ देगा. उन्होंने कहां की फोर्सज की डेप्लॉयमें ट राजधानी के सभी जगह पर रहेगी. लगातार पुलिस की टीम गस्ती करेगी. किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें, पुलिस हाजिर हो जाएगी. उन्होंने लोगों से भी आपसी विवाद को बढ़ावा ना देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *