पश्चिम बंगाल में 13 लाख डुप्लीकेट वोटर्स, 8 हजार से अधिक मतदाताओं की एक जैसी पहचान ?

पश्चिम बंगाल में 13 लाख डुप्लीकेट वोटर्स, 8 हजार से अधिक मतदाताओं की एक जैसी पहचान- ECI से BJP की शिकायत

अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि पिछले 14 सालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वोटर लिस्ट में “व्यवस्थित रूप से घुसपैठ” कराई है. उन्होंने कहा, “हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट को साफ करने और इन अवैध मतदाताओं की पहचान करने के लिए कहा है ताकि हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समझौता न हो.”

पश्चिम बंगाल में 13 लाख डुप्लीकेट वोटर्स, 8 हजार से अधिक मतदाताओं की एक जैसी पहचान- ECI से BJP की शिकायत

सांकेतिक तस्वीर.

वोटर लिस्ट में कथित हेराफेरी को लेकर विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप लगाया है. बीजेपी ने आज मंगलवार को चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का ऑडिट और संशोधन करने का अनुरोध किया. बीजेपी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान लिस्ट में 13 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटर्स जोड़े गए हैं.

बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से दावा किया कि राज्य में एक समान मतदाता पहचान पत्र संख्या वाले करीब 8,415 लोग वोटर्स के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य में पार्टी के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय शामिल हैं.

BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायतअमित मालवीय ने नई दिल्ली चुनाव आयोग मुख्यालय के बाहर कहा, “बीजेपी पश्चिम बंगाल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की. हमने (चुनाव आयोग को) ऑडिट और वोटर लिस्ट संशोधन की जरूरत से अवगत कराया.” उन्होंने कहा, “हमने आयोग को बताया कि पश्चिम बंगाल में 13,03,065 डुप्लीकेट वोटर्स हैं. हमने आयोग को यह भी जानकारी दी कि करीब 8,414 वोटर्स ऐसे हैं जिनके ईपीआईसी नंबर एक जैसे हैं.”

अवैध मतदाताओं की पहचान करे आयोगः मालवीयडुप्लीकेट वोटर्स से मालवीय का मतलब था कि एक जिले में एक ही नाम, एक ही उम्र और एक ही परिवार के सदस्य का नाम हो. बीजेपी सूत्रों ने दावा किया कि डुप्लीकेट ईपीआईसी नंबर वाले कुल 8,415 वोटर्स में से 7,235 पश्चिम बंगाल में एक ही नाम के हैं जबकि, 857 राज्य में अलग-अलग नामों के और 323 अन्य राज्यों में पाए गए.

मालवीय ने आरोप लगाया कि पिछले 14 सालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वोटर लिस्ट में “व्यवस्थित रूप से घुसपैठ” कराई है. उन्होंने कहा, “हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट को साफ करने और इन अवैध मतदाताओं की पहचान करने के लिए कहा है ताकि हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समझौता न हो.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *