ग्वालियर : स्मार्ट सिटी की प्लानिंग…: ????

स्मार्ट सिटी की प्लानिंग…:शहर के अंदर बसों की एंट्री होगी बंद, कंपू-मानसिक आरोग्यशाला जैसे बस स्टॉपेज होंगे खत्म, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति
  • आईएसबीटी से बसों के प्रस्तावित रूट देखने निकले अफसर, तीन घंटे में 85 किमी घूम पाए, क्योंकि… सड़कें खराब होने के साथ किनारों पर अतिक्रमण

मलगढ़ा तिराहा (अटल बिहारी वाजपेयी ट्रिपल आईटीएम) के पास बनकर तैयार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनकर तैयार है। यहां से शिवपुरी, दतिया, भिंड और मुरैना के लिए बसों का संचालन कराने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह और आयुक्त नगर निगम संघ प्रिय सहित परिवहन विभाग की टीम को लेकर सर्वे करने निकले।

आईएसबीटी से बस में बैठे अफसरों ने 85 किलोमीटर का सफर तीन घंटे में पूरा कर प्रारंभिक सर्वे किया है। इस दौरान शताब्दीपुरम, साडा एरिया सहित कुछ स्थानों पर सड़क की स्थिति ठीक नहीं मिली। सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण और दुकानों को हटाने के निर्देश कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को दिए।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार आईएसबीटी पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अफसर गुरुवार को पहुंचे। यहां से बस द्वारा सबसे पहले भिंड रोड के लिए बस आईएसबीटी से रवाना होकर यादव धर्मकांटा, शताब्दीपुरम सिंधिया स्टेच्यू होकर डीडी नगर और भिंड रोड पर पहुंचे। यहां से पूरी टीम खुरैरी के लिए बड़ागांव से सिकरौदा तिराहे पर पहुंची।

सिकरौदा तिराहे से डबरा-दतिया से आने वाली बसों के प्रस्तावित रूट विक्की फैक्ट्री तिराहा, बेला का बाबड़ी होकर गोल पहाड़ियां पहुंचे। यहां पर सड़क किनारे अतिक्रमण नजर आया। एक जगह कलेक्टर ने बस को रुकवाया और अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। गोल पहाड़ियां से तिघरा रोड-मोतीझील पहुंचे। यहां से पुरानी छावनी होकर आईएसबीटी पर अफसरों की बसरूकी।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

शहर के अंदर बसों का आना प्रतिबंधित हो जाएगा। सभी बसें रिंग रोड के माध्यम से आईएसबीटी पहुंचेगी। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था से शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था में और सुधार हो सकेगा।

संयुक्त दल द्वारा बनाए गए प्रस्तावित रूट

रूट-1 आईएसबीटी से भिंड: आईएसबीटी से यादव धर्मकांटा से रेलवे ब्रिज से देवरा बाबा चौराहा, टाइगर चौक, सिंधिया स्टेच्यू, नींबरी तिराहा होते हुए कोठारी हाउस, दीनदयाल नगर गेट से भिंड के लिए सर्वे किया।

रूट-2 आईएसबीटी से डबरा-झांसी: आईएसबीटी से जलालपुर तिराहा, पुरानी छावनी चौराहा से मोतीझील बायपास तिघरा चौराहा होते हुए गोल पहाड़िया की ओर बसे निकलेंगी। यहां से चौधरी ढाबा से चिरवाई नाका होते हुए विक्की फैक्ट्री से सिकरोदा होते हुए डबरा-झांसी जाएंगी।

रूट-3 आईएसबीटी से शिवपुरी रोड: आईएसबीटी से पुरानी छावनी चौराहा, मोतीझील बायपास होते हुए गोल पहाड़िया से चौधरी का ढाबा-शिवपुरी शहर की ओर जाने वाली बसें।

कुछ जगह समस्याएं ज्यादा इसलिए रोड चौड़ी कराएंगे

आईएसबीटी बनकर तैयार है। उसका मेंटेनेंस के लिए टेंडर करना है। आईएसबीटी से भिंड-डबरा और शिवपुरी मार्ग पर बसों के संचालन के लिए प्रस्ताबित रूट को देखा गया। 3 रूट पर देखने में आया है कि कहीं रोड चौड़ीकरण करना होगा और जहां ट्रैफिक लोड ज्यादा है उसे कम करना पड़ेगा। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और सड़क सुरक्षा समिति में चर्चा की जाएगी। – रुचिका चौहान, कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *