खुद बचो सरपंच और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही कराओ ।
भिंड –
खुद बचो सरपंच और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही कराओ ।
दबाब बना कर डर दिखाकर सचिवो पर कार्यवाही कर कमाई का अच्छा जरिया है ? नया फंडा? कोड वर्ड में बसूली?
क्या पवन, प्रमोद तोमर का दलाल है ?
जो उपयंत्रियों को निर्देश दे रहा है कि खुद बचो और सरपंच और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही कराओ ?
ये मेसेज हो रहा है, सभी को ।
ये बातचीत भिंड जिले के अटेर ब्लॉक में पवन श्रीवास की है जो अटेर में मनरेगा के अंतर्गत उपयत्री है,
जब कि प्रमोद तोमर, मेहगांव ब्लॉक में मनरेगा का सहायक परियोजना अधिकारी है, तथा जिला पंचायत भिंड में मनरेगा का प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी का प्रभार भी है।
बाद में मामला सेट हो जाता है इस लिए धन्यवाद भी ।
बताया गया है सूत्रों से पता चला है ये संविदा पोस्ट है अभी सभी उपयंत्रियों रिन्यूवल होना है।
आप लोग भी बातचीत सुनकर आंनद उठा सकते है।
क्या कारण बताओ नोटिस जारी करने से पहले भी ऐसे चेताया जाता है या जो काम नहीं कर रहा गलती दिख रही है कोई काम नहीं कर रहा है तो नोटिस जारी SCN।