कोरोना माहमारी के चलते भिंड जिले में प्रशासन के फूले हाथपांव,बढ़ रहे द्रुत गति से कोरोना पेशेंट
भिंड – जब भिंण्ड जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं था तब प्रशासन के द्बारा कडाई से लोकडाउन का पालन कराया गया, और जब भिंण्ड जिले व शहर में कोरोना के मरीज बढने लगे है तो जिलाधीश महोदय द्बारा लोकडाउन में ढील बरतना चिंता का विषय है ये बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नगरीय निकाय प्रकोष्ठ विनीत शर्मा ने कही,उन्होंने आगे बताया कि अब लोग शहर में धडल्ले से घूम रहे है। जिससे आगामी समय में कोराना विकराल रूप ले सकता है ,आज सही मायने में भिंण्ड जिले को कठोर लोकडाउन की आवश्यकता है जिससे भिंण्ड जिले व शहर को कुछ हद तक सुरक्षित रख सकें, इसलिये जिलाधीश महोदय को जल्द निर्णय लेकर जिले को सुरक्षित करने का प्रयास करना चाहिये ,और उन्होंने आगे कहते हुए भिंण्ड जिले की जनता जनार्दन से भी घर मे रहने की अपील की है, उन्होंने अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य महकमे की सतर्कता पर सवाल?
बीते रोज जिला स्वास्थ्य केंद्र पर जिस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीज रवी कुमार ड्रिप बदलवाने के लिये चिल्लाता रहा जिसमे डाक्टरों की लापरवाही के कारण उसे दिक्कतों का सामना करना पडा जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यबस्थाओं पर भी प्रश्नचिन्ह खडा होता है, बाद में पीड़ित को मीडिया का सहारा लेना पड़ा ऐसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की बहुत आवश्यकता है।